Bigg Boss 17 Voting: टूट जाएगी यारी! वोटिंग ट्रेंड में इन दो दोस्तों के बीच कड़ा मुकाबला, लाखों वोट्स का अंतर
Bigg Boss 17 Voting Trend Update बिग बॉस 17 के विनर के लिए फैंस लगातार वोटिंग कर रहे हैं। मेकर्स ने रविवार दोपहर 12 बजे तक वोटिंग लाइन्स खुली रखी है। इसके बाद 28 जनवरी की देर रात को बिग बॉस 17 के विनर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच वोटिंग ट्रेंड की अपडेट सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। हफ्तों के सफर के बाद अब बस कुछ दिनों में शो को अपना विनर मिलने वाला है। इस मुकाबले में बिग बॉस 17 के पांच सबसे मजबूत खिलाड़ी मुकाबले कर रहा हैं। हालांकि, विनर की ट्रॉफी तो किसी एक की झोली में जाएगी।
बिग बॉस 17 के विनर को लेकर अब लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स की रिपोर्ट सामने आई है। जिसका रिजल्ट चौंकाने वाला है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: विनर बनने की दावेदारी छोड़ेगा ये कंटेस्टेंट, पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर फिनाले को कहेगा अलविदा?
कब तक खुली है वोटिंग लाइन्स ?
बिग बॉस 17 के विनर के लिए फैंस लगातार वोटिंग कर रहे हैं। शो के मेकर्स ने रविवार दोपहर 12 बजे तक वोटिंग लाइन्स खुली रखी है। इसके बाद 28 जनवरी की देर रात को बिग बॉस 17 के विनर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच वोटिंग ट्रेंड की अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
किसे मिले सबसे ज्यादा वोट्स ?
बिग बॉस 17 के वोटिंग ट्रेंड्स में सबसे आगे जिस कंटेस्टेंट ने जगह बनाई है, उसे लाखों वोट्स अभी से मिल चुके हैं। बिग बॉस वोट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बीबी 17 फिनाले वोटिंग में सबसे आगे मुनव्वर फारुकी बने हुए हैं। उन्हें अब तक 3 लाख से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं।
अंकिता को नहीं मिली टॉप 3 में जगह ?
मुनव्वर के बाद दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार ने बढ़त बनाई है। वहीं, तीसरा पायदान हैरान करने वाला है, क्योंकि यहां तक अंकिता लोखंडे नहीं पहुंच पाई हैं, जिन्हें सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट्स मनारा चोपड़ा को मिले हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: विक्की जैन ने आयशा-सना और ईशा के साथ मनाया आजादी का जश्न, फैंस बोले- 'इनकी बस लड़कियां दोस्त बनती है'
अरुण ने दिया झटका
बॉटम 2 यानी आखिर के दो पायदान बेहद दिलचस्प है। यहां एक बार फिर अरुण माशेट्टी ने झटका दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, चौथे नंबर पर अरुण को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। वहीं, सबसे कम वोट्स के साथ अंत में अंकिता लोखंडे हैं। वोटिंग ट्रेंड के ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं, लेकिन फिनाले तक बाजी पलट भी सकती है, क्योंकि वोटिंग अभी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।