Bigg Boss 17: धमाकेदार होगा वीकेंड का वार, Salman Khan संग शो में नजर आएंगे ये सेलेब्स
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar बिग बॉस 17 वीकेंड का वार आने वाला है। इस बार शो में सलमान खान नजर आएंगे। पिछली बार वीकेंड का वार करण जौहर ने होस्ट किया था। सलमान खान के आने के साथ ही यह एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है। इस बार इसमें कई सेलेब्स के साथ कंटेस्टेंट के घर वाले भी नजर आने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। सलमान खान के इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया और अब जल्द ही इस शो को इसका विनर मिलने वाला है।
बिग बॉस 17 के पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह करण जौहर ने जगह ली थी और कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई थी। अब आने वाला वीकेंड का वार और भी मजेदार होने वाला है। इस बार शो में कई सेलेब्स के साथ कुछ कंटेस्टेंट के घर वाले भी नजर आएंगे।
धमाकेदार होगा वीकेंड का वार
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर द खबरी अकाउंट ने यह बताया है कि इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के सितारे कृति सेनन और शाहिद कपूर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो का हिस्सा बनेंगे। वहीं, अभिनेता अनिल कपूर भी इस एपिसोड का हिस्सा होंगे।
परिवार वाले भी आएंगे नजर
वीकेंड का वार एपिसोड में सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट के घर वाले भी शामिल होने वाले हैं। द खबरी के मुताबिक, इस एपिसोड में अंकिता लोखंडे की मां, अभिषेक कुमार की मां, ईशा मालवीय के पिता, मुनव्वर फारुकी की बहन और विक्की जैन की भाभी शामिल होने वाली हैं।
फिनाले में पहुंच गए ये कंटेस्टेंट
इस हफ्ते बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को एक टॉस्क दिया और उसके साथ ही फिनाले में पहुंचने का मौका भी। ऐसे में इस टॉस्क को जीत कर टीम ए यानी अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मनारा और अरुण ने अपनी जगह बना ली।
दरअसल, बिग बॉस ने पहला टॉर्चर टॉस्क दिया था, जो नॉमिनेशन प्रक्रिया निर्धारित करता। इसमें दो टीम बनाई गई, पहली टीम ए इसमें अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मनारा और अरुण थे और दूसरी टीम बी। इस टीम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय थीं।
ऐसे में टीम ए ने अपना टॉस्क पूरा किया, लेकिन उसके बाद टीम बी ने सभी मसाले और अन्य चीजें छिपा दीं। जिनका इस्तेमाल उन्हें प्रताड़ित करने के लिए किया जा सकता था। ऐसे में बिग बॉस ने एक फैसला लिया और इसे अनुचित, अनैतिक आचरण बताया। फिर टीम ए को एक ऑप्शन दिया, जिसके अनुसार वे दूसरी टीम को अयोग्य घोषित कर सकते हैं और फिनाले में जगह सुरक्षित कर सकते हैं। टीम ए ने बिग बॉस द्वारा दिए गए विकल्प को लिया और विपरीत टीम को नामांकित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।