Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: विक्की जैन ने लगाए Munawar Faruqui पर Nazlia से जुड़े गंभीर आरोप, फूट-फूट कर रोने लगा कंटेस्टेंट

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 01:32 PM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस के घर में दर्शकों को इस समय मुनव्वर फारुकी से जुड़ी चीजें ही देखने को मिल रही है। कभी आयशा खान के साथ पैचअप तो कभी मनारा चोपड़ा के साथ दोस्ती का खत्म होना। इन दिनों वह घर के लाइमलाइट सदस्य बने हुए हैं। अब इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विक्की जैन उन पर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं।

    Hero Image
    मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनों मुनव्वर फारुकी के इर्द-गिर्द चलते हुए नजर आ रहा है। इस हफ्ते जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे हैं, वो मुनव्वर ही हैं। जब से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने शो में एंट्री मारी है, तब से उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में आ गई है। बिग बॉस का एक नया प्रोमो शेयर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रोमो में एक टास्क के दौरान विक्की जैन ने स्टैंड-अप कॉमेडियन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोप को सुनने के बाद मुनव्वर इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: देवोलीना और काम्या के निशाने पर आईं Mannara Chopra, कह दी ऐसी बात सुनकर दुखी हो जाएंगी एक्ट्रेस

    बिग बॉस ने घर में लगाई अदालत

    दरअसल, बिग बॉस कंटेस्टेंट को एक टास्क देते हैं और कहते हैं कि फिलहाल मोहल्ले में एक चर्चित सदस्य हैं, मुनव्वर और तारीफ की बात ये है कि कोई भी एक सदस्य इस चर्चा से छूटा नहीं है। तो क्यों न आज ये सारी बातें कर मुद्दा खत्म ही करें। अगर कोई इल्जाम है, तो चलिए लगाते हैं अदालत।

    मुनव्वर की वकील बनी अंकिता

    इसके बाद बिग बॉस के घर में अदालत लगती है और मुनव्वर फारुकी को कटघरे में खड़ा किया जाता है। मुनव्वर की तरफ से अंकिता उनकी वकील बनी हैं और विक्की जैन ऑपोसिट साइड से वकील हैं।

    विक्की ने लगाए गंभीर आरोप

    विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि उनके सारे रिश्तों में सवाल उठ जाता है कि उन्होंने जो इस घर में रिश्ते बनाए थे वो भी और उनके जो उनकी बाहर की चीज आई है वो भी सच है की नहीं। इसके बाद अंकिता, मुनव्वर का बचाव करती हैं और कहती हैं कि उन्होंने यह स्वीकार किया है कि वो गलत थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो पहले असली थे या अब असली हैं।

    इसके बाद विक्की जैन ने कहा कि मुनव्वर ने खेल में सहानुभूति हासिल करने के लिए ब्रेकअप के बावजूद, नाजिला सीताशी के साथ रिश्ते में होने का नाटक किया। मुनव्वर ने खेल में चुनिंदा लोगों के साथ रिश्ता बनाया है। आप ऐसी बातें कहते हैं, मेरा एक रिश्ता है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन एक दिन पता चला कि ऐसा कुछ है ही नहीं।

    विक्की आगे कहते हैं 'आप नजीला को जिंदा रख कर बहुत सारे मास का सपोर्ट लेना चाह रहे थे, लेकिन आयशा के इस घर में आने से वो सारी इमेज खत्म हो गई।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: 'पापी गुड़िया...बददिमाग', मनारा चोपड़ा के खिलाफ इस एक्टर ने उगला जहर, सुनकर बंद कर लेंगे कान