Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: टीना दत्ता को कॉपी कर रही हैं बिग बॉस 17 की ये कंटेस्टेंट? ये फोटो हैं पक्का सबूत

    Bigg Boss 17 बिग बॉस सीजन 17 को जल्द ही 1 महीना पूरा होने वाला है। हालांकि कई कंटेस्टेंट इस सीजन में पुराने के फुट स्टेप फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में एक फीमेल कंटेस्टेंट टीना दत्ता को कॉपी करते हुए नजर आईं।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 03 Nov 2023 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    टीना दत्ता के फुट स्टेप फॉलो कर रही है बिग बॉस 17 की ये कंटेस्टेंट / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां ईशा मालवीय का अभिषेक कुमार और समर्थ के साथ रिश्ता दर्शकों को उलझते हुए दिखाई दे रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ 'दिल' के मकान रहने वालों के बीच अब दरार आने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस सीजन में कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो पुराना गेम घोलकर पीकर आए हैं और वहीं लड़ाई-झगड़े ऑडियंस को दिखा रहे हैं। उड़ारिया एक्टर अभिषेक कुमार एक एपिसोड में पिछले सीजंस के कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए थे, तो वहीं विक्की जैन भी पहले के सीजन को फॉलो करके आए हैं।

    सिर्फ यही दो नहीं, बल्कि खानजादी ने भी कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद उन पर इस पुराने कंटेस्टेंट के फुटस्टेप फॉलो करने का स्टेप ऑडियंस ने लगा दिया है।

    खानजादी ने किया कुछ ऐसा लोगों को याद आ गयी पुरानी कंटेस्टेंट

    खानजादी का गेम धीरे-धीरे बिग बॉस 17 में मजबूत होता दिख रहा है। कुछ दिनों पहले अभिषेक कुमार संग उनकी नजदीकियां चर्चा का विषय बन गयी थी। हालांकि, राशन टास्क में हुई लड़ाई के बाद दोनों के बीच में दूरियां पनपती हुई दिखाई दे रही हैं। खानजादी का इस बीच अब एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग रैपर की तुलना बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं टीना दत्ता से कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मनारा चोपड़ा ने खानजादी को दी ऐसी गाली, यूजर्स ने लताड़ लगाते हुए बताया फेक, देखें वीडियो

    दरअसल कुछ दिनों पहले ऑनएयर हुए एपिसोड में जब अभिषेक ने खानजादी से कहा कि वह उन्हें एक हग दे दे, तो खानजादी ने उन्हें गले तो लगाया, लेकिन उसके बाद ठीक टीना वाले अंदाज में ही वह कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आईं, जिसको देख दर्शकों को एक बार फिर से टीना दत्ता याद आ गयी।

    इस फोटो को देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

    इस फोटो को जैसे ही बिग बॉस तक ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया, तुरंत ही सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गयी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "एंडिंग भी टीना की तरह सेम ही सेम रहेगी इसकी"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "मैंने भी सबसे पहले यही नोटिस किया था, लेकिन मुझे लगता हैं खानजादी उससे बहुत अलग है"। अन्य यूजर ने लिखा, "इसमें कोई दोराय नहीं है, इसलिए ही हम अभिषेक कुमार को इस सीजन का शालीन भनोट कह रहे हैं"। लोग रैपर खानजादी उर्फ फिरोजा खान को टीना दत्ता की कॉपी भी बता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: विक्की जैन ने बिग बॉस के सबसे बड़े नियम का किया उल्लंघन, सलमान खान दिखाएंगे बाहर का रास्ता?