Samarth Jurel- अरुण माशेट्टी और तहलका ने किया तिरंगे का अपमान? वीडियो देख भड़के यूजर्स ने की ये डिमांड
Bigg Boss 17 में गेम से दर्शकों को इम्प्रेस करने वाले अरुण माशेट्टी तहलका प्रैंक उर्फ सनी आर्य और समर्थ जुरेल बीते दिनों हैदराबाद में अपने चाहने वालों से मिले। इस दौरान ये तीनों काफी जोश में नजर आए। हालांकि इस फैन मीट के दौरान इन तीनों से एक ऐसी बड़ी गलती हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस में गुस्सा भर गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: सलमान खान का शो बिग बॉस 17 खत्म हो गया है, लेकिन इस सीजन के कंटेस्टेंट लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शो की ट्रॉफी भले ही स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के घर गई हो, लेकिन अन्य कंटेस्टेंट जहां भी जा रहे हैं, वहां पर उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
हाल ही में अभिषेक ने चंडीगढ़ और मुंबई में अपने फैंस से मुलाकात की थी, जहां फैंस ने उन पर जमकर प्यार बरसाया था और उन्हें अपना असली विनर बताया था।
इसके अलावा बीते दिन ही अरुण माशेट्टी ने तहलका प्रैंक उर्फ सनी आर्य और समर्थ जुरेल ने हैदराबाद के कुली कुतुब शाह स्टेडियम में फैंस के साथ मिलकर एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया। हालांकि, ये तीनों उस दौरान एक ऐसी गलती कर बैठे जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
तहलका-अरुण और समर्थ ने किया तिरंगे का अपमान?
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट की एक वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें अरुण माशेट्टी-तहलका और समर्थ जुरेल मर्सिडीज के टॉप पर खड़े हुए हैं और अपने फैंस के बीच धमाल कर रहे हैं। इस वीडियो में जो चीज सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नोटिस की, वह है कार के बोनेट पर पेंट हुआ नेशनल फ्लैग।
यूजर्स का कहना है कि ये कार के टॉप पर बोनेट पर चढ़कर गए हैं, जिसपर तिरंगे के कलर को पेंट किया था गया।
Standing on our flag
Shameful
Very very shameful#ArunMashettey #SamarthJurel
Should be penalised for pure disrespect of our country flag#BB17 #MunawarFaruqui pic.twitter.com/zAIyeSY5Eo
— NAMRATA KAKKAR (@NAMRATAKAKKAR21) February 4, 2024
लोगों का कहना है कि ऐसा करना तिरंगे का अपमान करना है, जिसके बाद यूजर्स इन तीनों बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट से माफी की डिमांड कर रहे हैं और साथ ही उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही।
#ArunMashettey #samarthjurel #tehelka action should be taken against for disrespecting the national flag man in black t shirt was standing on national flag print in bonate in their meetup @narendramodi @hydcitypolice @MumbaiPolice @CMOMaharashtra @RajThackeray @OfficeofUT
— arif qureshi (@arifqur97314452) February 4, 2024
भड़के यूजर्स ने कही लीगल एक्शन लेने की डिमांड
इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "गाड़ी के बोनट पर इंडिया का फ्लैग बना हुआ है और वह उस पर पैर रखकर खड़े हुए हैं"।
Dono gadi ke bonnet par India ka flag bna hai usi par "pair" rakh kar khade hai ab andbhakto ko nhi dikhega 🤡😆#MunawarFaruqui #BB17 pic.twitter.com/z35khtXcIJ
— Real Khabri 👂 (@Real_Khabri2) February 5, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा, "अरुण माशेट्टी-समर्थ जुरेल और तहलका के खिलाफ तिरंगे का अपमान करने के लिए लीगल एक्शन लेना चाहिए, ब्लैक टी-शर्ट में वह शख्स नेशनल फ्लैग के प्रिंट पर खड़ा हुआ है"।
Public got crazy in Hyderabad for #ArunMashettey ,#Tehelka,#Samarth#Hyderabad pic.twitter.com/3krvgeWFwI
— Shubbu (@Shubham45833644) February 5, 2024
अन्य यूजर ने लिखा, "मुंबई पुलिस, नेशनल फ्लैग पर खड़े होना बहुत ही शर्मनाक हरकत की है। अरुण माशेट्टी- समर्थ जुरेल को हमारे तिरंगे का अपमान करने के लिए सजा मिलनी चाहिए"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।