Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: सलमान खान ने अंकिता लोखंडे की जेठानी से पूछे चुभने वाले सवाल, विक्की की मां पर झल्लाए भाईजान!

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 09:10 AM (IST)

    Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के अपकमिंग वीकेंड का वार में घरवालों के परिवारवाले आएंगे। सलमान खान कंटेस्टेंट्स की फैमिली को क्लास लगाते दिखाई देंगे। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सल्लू मियां अंकिता की जेठानी से विक्की की मां के विवादित बयान को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    सल्लू मियां ने अंकिता लोखंडे की जेठानी से दागे सवाल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' में जब से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने एंट्री की है, तब से दोनों के बीच का झगड़ा सुर्खियां बटोर रहा है। एक वक्त दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उन्हें समझाने के लिए अंकिता और विक्की की मांओं को आना पड़ा। हालांकि, चीजें नहीं सुधरीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर फैमिली वीक के दौरान विक्की जैन की मां ने एंट्री की और उन्होंने बहू अंकिता को हर चीज का जिम्मेदार ठहराया। विक्की की मां ने यहां तक कहा कि जब उन्होंने पति को लात मारी तो उनके पिता ने अंकिता की मां को फोन कर खरी-खोटी सुनाई थी। बाद में अंकिता ने अपनी सासू मां से माफी मांगी थी।

    अंकिता संग शादी के सपोर्ट में नहीं था विक्की का परिवार!

    बात यहीं खत्म नहीं हुई थी। बिग बॉस से निकलने के बाद विक्की जैन की मां ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विक्की और अंकिता की शादी के सपोर्ट में उनका परिवार नहीं था। यह भी कहा था कि अगर विक्की अंकिता से शादी न करता तो शायद बिग बॉस में न होता। कोई आम लड़की विक्की को बिग बॉस तक न पहुंचा पाती। इस बयान के बाद अंकिता की सास को खूब आलोचना सहनी पड़ी थी।

    बिग बॉस में आईं अंकिता लोखंडे की जेठानी

    अपकमिंग वीकेंड का वार में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स के घरवालों को बुलाया जाएगा। इस बार अंकिता की सास के बदले शो में उनकी जेठानी आएंगी। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें सल्लू मियां विक्की की भाभी से तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वीकेंड का वार में सलमान ने अंकिता की जेठानी से पति-पत्नी के रिश्ते पर उनका प्वॉइन्ट ऑफ व्यू पूछा। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'मैं गलत थी जिससे तुमने शादी...', विक्की ने उड़ाया अंकिता लोखंडे का मजाक, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

    अंकिता-विक्की के रिश्ते पर बोलीं जेठानी

    इस पर अंकिता की जेठानी ने कहा, "अब जो दिख रहा है, वो हमें भी कुछ-कुछ चीजें हैं जो ठीक नहीं लग रही हैं। वो चीजें नहीं होनी चाहिए।" इसके बाद सलमान खान ने पूछा कि विक्की की मां ने प्रेस को दिए एक बयान में कहा था, "हम हमेशा से विक्की और अंकिता की शादी के खिलाफ थे।" क्या यह सच है?

    अंकिता की जेठानी तो इस सवाल पर चुप रहीं, लेकिन उनकी मां ने हैरानगी जताई। अंकिता की मां ने कहा, "मुझे खुद को आश्चर्य लग रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों बोला।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की लड़ाई पर आया इस एक्ट्रेस का रिएक्शन, रिश्ते पर बोल गईं इतनी बड़ी बात