Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: सलमान खान ने अंकिता वाले मैटर पर मुनव्वर फारुकी को लगाई फटकार, सपोर्ट में उतरे कॉमेडियन के फैंस

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 09:42 AM (IST)

    Bigg Boss 17 Weekend Ka War बिग बॉस 17 में बीते दिनों खूब उथल-पुथल देखने को मिली। घर में बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे का भांडा फोड़ दिया। इसक बाद कैप्टन मुनव्वर फारुकी के साथ मिलकर बाकी घरवालों ने उन्हें सजा भी दी। वहीं अब इस पूरे मामले पर होस्ट सलमान खान ने रिएक्ट किया है। उन्होंने मुनव्वर को फटकार लगाई है।

    Hero Image
    सलमान खान ने अंकिता वाले मैटर पर मुनव्वर फारुकी को लगाई फटकार, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को स्पेशल सर्विस मिल रही है। हाल ही में पता चला कि अपने इस सर्विस के दौरान एक्ट्रेस बाहर की जानकारी लेती हैं और फिर उस हिसाब से गेम खेलती हैं। बिग बॉस ने घर के नए कैप्टन मुनव्वर फारुकी को अंकिता लोखंडे की इस बात से रुबरू करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनव्वर फारुकी ने इसके बाद ये बात बाकी घरवालों को भी बता दी। फिर तो घर में कोहराम ही मच गया। सारे कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे की इस चीटिंग पर भड़क गए।

    अंकिता को मिली सजा

    मुनव्वर फारुकी ने सभी घरवालों के साथ मिलकर तय किया कि अंकिता लोखंडे को क्या सजा दी जाए। इस पर कंटेस्टेंट्स ने निर्णय लिया कि अब से अंकिता डॉक्टर से ट्रीटमेंट नहीं लेंगी या फिर इस दौरान उनके साथ बिग बॉस का भी एक शख्स मौजूद रहेगा।

    सलमान को नहीं पसंद आई मुनव्वर की स्मार्टनेस

    मुनव्वर फारुकी ने भले अपनी तरफ से बेस्ट किया हो, लेकिन ये बात सलमान खान को पसंद नहीं आई। उन्होंने वीकेंड का वार में मुनव्वर को इतनी अक्लमंदी दिखाने के लिए जमकर फटकार लगाई।

    मुनव्वर को भाईजान ने लगाई फटकार

    बिग बॉस 17 की अपडेट शेयर करने वाले फैन पेज ने वीकेंड का वार एपिसोड की जानकारी दी है। खबर के अनुसार, सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी से कहा कि उन्हें बिग बॉस ने पर्सनली बुलाकर अंकिता का ऑडियो सुनाया था और खुद सजा देने का फैसला लेने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ये बात सभी घरवालों को बता दी और उनके साथ मिलकर सजा तय की।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    मुनव्वर से हुई कैसी गलती ?

    सलमान ने आगे कहा कि अगर ऐसा ही करना होता, तो बिग बॉस अंकिता की चीटिंग वाली बात सीधा सभी घरवालों को बता देते। होस्ट ने कहा कि मुनव्वर को अपने दोस्त को सपोर्ट करना चाहिए था और बाकी घरवालों को शामिल नहीं करना चाहिए था। वो बात अगर खुद तक रखते, तो वो ज्यादा सपोर्टिव लगते।

    सपोर्ट में उतरे मुनव्वर के फैंस

    सलमान खान की मुनव्वर फारुकी को फटकार लगाने वाली बात फैंस के गले नहीं उतरी। कॉमेडियन के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए और भाईजान का विरोध किया। एक फैन ने कहा, "मुनव्वर ने सही किया, बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस बात को जानने के हकदार हैं कि अंकिता अपनी ट्रीटमेंट का गलत फायदा उठा रही हैं।" एक अन्य फैन ने कहा, "ये पहले चाहते हैं कि मुनव्वर फारुकी फैसला और एक्शन ले और फिर ये लोग गलत फायदे लेने के लिए अंकिता को सपोर्ट करें।"