Bigg Boss 17: दो दिन बाद बिग बॉस के घर से बाहर आए Orry, इस कंटेस्टेंट को बताया शो का विनर
Orry Awatramani Bigg Boss 17 ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) बिग बॉस सीजन 17 में नजर आए थे । शो में ओरी ने सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती की। शो में ओरी कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि कुछ घंटों के लिए गए थे । शो से बाहर आने के बाद ओरी ने अंकिता लोखंडे की जमकर तारीफ की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Orry Bigg Boss 17: स्टार किड्स का फेमस दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्रिटी ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) बिग बॉस सीजन 17 में नजर आए थे। शो में ओरी ने सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती की। शो में ओरी कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि कुछ घंटों के लिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक वह मजह 30 घंटों के लिए बिग बॉस के शो का हिस्सा बने थे। जो अब बाहर आ गए हैं।
बिग बॉस हाउस से बाहर आए ओरी
वीकेंड के वार में जहां ओरी की एंट्री से सभी घरवालों खुश नजर आए थे। तो वहीं अब उनके बाहर आने से कुछ लोग निराश भी दिखाई दिए। बिग बॉस हाउस में ओरी ने लगभग सभी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए थे। वहीं अब बाहर आते ही उन्होंने मीडिया से खास बातचीत की और शो के विनर के नाम का भी खुलासा किया।
ओरी ने बताया शो का विनर
ओरी ने अंकिता लोखंडे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह अंकिता ही थी जिन्होंने मुझे पहला हग किया था जब मैं घर में गया था और शो से बाहर तब भी आखिरी हग अंकिता ने ही किया था। उसने मेरे लिए चाय भी बनाई। शो की जीत पर उन्होंने कहा कि मेरा मनाना है कि शो की ट्रॉफी चिंटू यानी समर्थ जुरेल जीत सकते हैं। इस दौरान ओरी ने वहां मौजूद लोगों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
#Orry Interview after #BiggBoss17, #MunawarFaruqui mastermind, #Khanzadi negative, Chintu show jeetega pic.twitter.com/1D0KC4ipJJ
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 27, 2023
मैं वाइल्ड कार्ड नहीं था- ओरी
इस दौरान ओरी ने बताया कि उन्होंने बिग बॉस 17 में डेढ़ दिन के लिए बुलाया था। उनकी कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं थी। वीकेंड पर मसाले के लिए उन्हें बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया, तब उनको लगा कि उन्हें सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी’ अपार्टमेंट में जाना है, इसलिए उन्होंने शो के लिए ‘हां’ कह दी थी, लेकिन फिर उन्हें ये समझाया गया कि ये बिग बॉस पूरी तरह से अलग शो है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।