Bigg Boss 17: ईशा मालवीय की मां ने सलमान खान के लिए लिखी ये बात, एक्टर ने लगाई थी अभिषेक की क्लास
Bigg Boss 17 रियलिटी शो बिग बॉस 17 में बीते दिनों अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई में अभिषेक ने ईशा के करैक्टर की धज्जियां उड़ा दी थी। इसके बाद सलमान खान ने वीकेंड के वार में इस बात को लेकर अभिषेक की क्लास लगा दी थी। अब इस पर ईशा मालवीय की मां का रिएक्शन सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में सलमान खान हर वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं। इस बार उन्होंने शो में अभिषेक कुमार को ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर उंगली उठाने और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उन्हें लताड़ लगाई थी। अब इस पर ईशा मालवीय की मां का रिएक्शन भी सामने आया है।
अभिषेक ने ईशा के लिए क्या बोला
बिग बॉस 17 में एक लड़ाई के दौरान अभिषेक कुमार ने ईशा पर कमेंट करते हुए उनकी बॉडी शेमिंग की थी। सिर्फ इतना ही नहीं, अभिषेक ने यह भी कहा वह वन नाइट स्टैंड करती हैं। इसके बाद उनकी बॉडी पर कमेंट करते हुए कहा कि वह स्टैरॉइड लेती हैं। इसके बाद अभिषेक ने कहा कि ईशा ब्यूटी भी इंजेक्शन लेती हैं।
सलमान ने लगाई अभिषेक कुमार की क्लास
इसके बाद सलमान खान ने वीकेंड के वार पर अभिषेक कुमार की क्लास लगाते हुए उन्हें घर का सबसे फेक कंटेस्टेंट बताया। इसके आगे सलमान ने कहा कि ईशा को यह कहना कि वह रात को कहीं और जाकर..., अगर यह बात मेरे सामने की होती, तो मैं आपको निचोड़ देता। फिर सलमान खान ने ईशा से कहा कि ईशा नेक्स्ट टाइम ये (अभिषेक) रोए, चीखे या अपनी चीजें तोड़े, सिर पटके, तुम जाना नहीं वहां पर'।
अब ईशा मालवीय की मां ने कही ये बात
वीकेंड का वार एपिसोड के बाद, अब ईशा मालवीय की मां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सलमान खान सर, हमारे ईशा के आस-पास ना होते हुए आपने एक माता-पिता की तरह ईशा को हर बार जब भी जरूरत पड़ी उसको समझाया, डांटा और प्यार भी दिया और ऐसे ही आगे भी देते रहेंगे। उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर'।
ईशा की टीम ने भी लगाई थी लताड़
नेशनल टीवी पर ईशा मालवीय की इस इनसल्ट करते के बाद एक्ट्रेस की टीम ने भी अपने रिएक्शन दिया। ईशा मालवीय की टीम ने एक्ट्रेस के इंस्टा स्टोरी में कुछ पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक के खिलाफ बयान जारी किया और उन्हें खूब लताड़ लगाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।