Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: घर की लाइट बंद होते ही Isha-Samarth ने उठाया मौके का फायदा, कपल ने कर दी ऐसी हरकत

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 02:40 PM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस के इस सीजन में तीन कपल नजर आ रहे हैं जिसमें से दो शादीशुदा है। तो वहीं एक कपल रिलेशनशिप में है। हम बात कर रहे हैं ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल की। जो गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के रिश्ते से इस घर में रह रहे हैं। शो में कई बार दोनों को कोसी होते देखा गया है।

    Hero Image
    ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Isha-Samarth Liplock: सोमवार को 'बिग बॉस सीजन 17' (Bigg Boss 17) के नए हफ्ते की शुरुआत हुई। हफ्ते के पहले दिन में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें अनुराग डोभाल, खानजादी, मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन, नील भट्ट, सना रईस , अभिषेक कुमार और अरुण शेट्टी शामिल हैं। इसी बीच शो के फेमस कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिंटू और ईशा का किस वीडियो

    बिग बॉस के इस सीजन में तीन कपल नजर आ रहे हैं, जिसमें से दो शादीशुदा है। तो वहीं एक कपल रिलेशनशिप में है। हम बात कर रहे हैं ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल की। जो गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के रिश्ते से इस घर में रह रहे हैं। शो में कई बार दोनों को कोसी होते देखा गया है। पहले बेड पर दोनों एक-दूसरे को किस करते दिखे थे।  तो वहीं अब इस कपल का लिपलॉक का वीडियो सामने आया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: क्या इन्वेस्टमेंट है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी? ईशा मालवीय ने किया बड़ा खुलासा

    लाइट बंद होते ही किया लिपलॉक

    बता दें, सोमवार को बिग बॉस ने सभी घरवालों को सजा देते हुए। मोहल्ले के तीनों मकान शट डाउन करवाए थे। इस दौरान घर में कई तरह की लाइट जलती और बंद होती दिखाई दी थी, जिससे घर में थोड़ा अंधेरा भी हुआ था। इस मौके का फायदा उठाते हुए ईशा और समर्थ एक-दूसरे को लिप लॉक करते नजर आए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।

    एक फैन पेज इसे शेयर करते हुए लिखा, "बिग बॉस अपने मोहल्ले में (दिल, दिमाग, दम) को शटडाउन कर रहे हैं, लाइट ऑन-ऑफ कर रहे हैं और उस वक्त चिंटू....आपदा को अफसर में बदलना कोई चिंटू से सीखे सीधा ईशा को पकड़कर शुरू हो गया।

    ईशा और समर्थ की हरकत पर भड़के लोग

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss ने सभी घरवालों से छीना सुख-चैन, तीनों मकान पर लगाया ताला, सभी को दी ऐसी सजा

    इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यूजर्स इस कपल पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यार ये लोग क्यूं भूल जाते हैं कि बिग बॉस के अंदर हर एक एक्टिविटी पर नजर रहती है। दूसरे यूजर ने लिखा, हद है यार कितना गिरोगे तुम लोग। तीसरे ने लिखा, ये फैमिली शो है तुम ऐसी हरकते क्यों करते हो।

    comedy show banner
    comedy show banner