Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 Finale: इन खिलाड़ियों में से एक बनेगा 'बिग बॉस 17' का विनर? पक्की हुई ग्रैंड फिनाले की तारीख

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 10:34 AM (IST)

    Bigg Boss 17 Grand Finale सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के प्रीमियर को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। बिग बॉस में आए कई धुरंधरों में अब सिर्फ 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। देखते ही देखते शो फिनाले की ओर बढ़ चला है। शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख सामने आ गई है। जानिए कब होगा अनाउंस होगा विनर।

    Hero Image
    बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले होगा इस दिन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Grand Finale Date: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss Season 17) 15 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था। बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट्स कैद हुए थे, जिनमें कई खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो गया। चार खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 17 को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और अभी सलमान खान के शो में सिर्फ 14 लोग ही बचे हैं, जो अपना शातिर दिमाग चलाकर बिग बॉस की ट्रॉफी हथियाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं। तीन महीने चलने वाले इस शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख सामने आ गई है।

    सामने आई बिग बॉस 17 के फिनाले की तारीख

    टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस हर साल टीआरपी चार्ट पर टॉप पर आता है। सफलता को देखते हुए हर सीजन को एक्स्टेंड किया जाता है, लेकिन बिग बॉस सीजन 17 को लेकर खबर आ रही है कि इस बार शो को एक्स्टेंड नहीं किया जाएगा। जी हां, इस बार फिनाले तय तारीख में ही हो सकती है।

    Bigg Boss 17 Finale

    बिग बॉस की खबरें देने वाले एक पेज ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख बताई है। बिग बॉस तक के मुताबिक, बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा। फिनाले 15वें हफ्ते में ही होगा। इस बार कोई एक्स्टेंड नहीं होगा। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: नेशनल टीवी पर विक्की जैन ने उठाया अंकिता लोखंडे पर हाथ? घरवाले शॉक, लोग बोले- 'यह बेशर्मी है'

    इन खिलाड़ियों में ट्रॉफी को लेकर होगा मुकाबला

    सोनिया, मानसवी, जिग्ना वोरा, सनी आर्य, खानजादी, सना रईस खान और नाविद सोले का बिग बॉस का विनर बनने का सपना टूट चुका है। अब इस होड़ में कुल 14 कंटेस्टेट्स हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, आयशा खान, औरा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मनारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, रिंकू धवन और अरुण माशेट्टी हैं। इनमें से एक कंटेस्टेंट के हाथ इस सीजन की ट्रॉफी लगेगी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: पहले दिन ही छिन जाएगी ईशा मालवीय की कैप्टेंसी? ब्वॉयफ्रेंड सामर्थ जुरेल बने अड़चन