Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा रिश्ता रियल था...', अभिषेक के साथ अपने रिलेशनशिप पर Khanzaadi ने की खुलकर बात, बताया क्यों हटी थीं पीछे

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 06:21 PM (IST)

    Bigg Boss 17 की कंटेस्टेंट रह चुकीं फिरोजा खान उर्फ खानजादी इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। बिग बॉस के घर में उनका सफर लंबा नहीं रहा लेकिन इस इंटरव्यू में उन्होंने अभिषेक कुमार संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर क्यों वो अपने इस रिश्ते से पीछे हट गई थीं।

    Hero Image
    अभिषेक कुमार और खानजादी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट रहीं फिरोजा खान उर्फ खानजादी का सफर बिग बॉस के घर में ज्यादा लंबा नहीं रहा था। वो लगभग दो महीने के अंदर ही इस घर से बेघर हो गई थीं। हालांकि, जब तक वो इस शो में रहीं तब तक मनारा चोपड़ा और कई अन्य कंटेस्टेंट संग उनकी लड़ाई देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही इस शो के फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक कुमार के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। यहां तक कि दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगी थीं। अब हाल ही में खानजादी ने एक इंटरव्यू में अभिषेक के साथ अपने वर्तमान रिश्ते की स्थिति पर भी खुलासा किया है।

    यह भी पढ़ें: 'मुझे डर लगता है उनसे...', Salman Khan को लेकर ये क्या बोल गईं 'बिग बॉस 17' की खानजादी?

    अभिषेक संग रिश्ते पर क्या बोलीं खानजादी

    इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए खानजादी ने कहा, 'अभिषेक के साथ मेरा रिश्ता रियल था। मैं बस मैं ही थी। यह निश्चित रूप से रियल था, दोनों तरफ से। कुछ खास था। इससे मुझे कोई दुख नहीं हुआ और जब लोगों ने इसे नकली समझा, तो मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा। मुझे 'कैरेक्टर लेस' कहा गया, लेकिन, मुझ पर कोई असर नहीं हुआ'।

    क्यों पीछे हटी खानजादी

    उन्होंने आगे बताया कि वह अपने रिश्ते से पीछे क्यों हट गईं। खानजादी ने खुलासा किया, 'मैंने एक कदम पीछे ले लिया, क्योंकि मुझे इस बात का एहसास था कि हमारे माता-पिता शो देख रहे थे और मेरा परिवार बहुत रूढ़िवादी है, यह मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया। इन सबके कारण मैं हमारे रिश्ते को आगे नहीं बढ़ सकी। इसके अलावा अभिषेक, ईशा मालविया से आगे नहीं बढ़ पा रहा था, जिससे मैं अनिश्चित हो गई थी'।

    अभिषेक कुमार के साथ अपने मौजूदा रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शो की तरह ही वह अब भी मेरे पीछे पड़ा है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि लोग इसे नहीं देखते हैं। मैंने उसे अनफॉलो कर दिया है, लेकिन वह अभी भी मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करता है'।

    यह भी पढ़ें: शुरू होने से पहले ही खत्म हुई Abhishek Kumar की लव स्टोरी? बिग बॉस की इस खास दोस्त ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो