Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Lokhande और विक्की जैन के रोमांस को देख यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली, बोले- 'ड्रामा बंद करो'

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 09 Feb 2024 04:37 PM (IST)

    Ankita Lokhande Latest Pics बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बॉस के घर में अंकिता और उनके पति विक्की जैन के बीच काफी तनाव की स्थिति बन रही थी। इस बीच सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की की रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटो को लेकर अब अंकिता और विक्की को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

    Hero Image
    विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की रोमांटिक तस्वीरें आई सामनें (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ankita Lokhande-Vicky Jain Latest Pics: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 को खत्म हुए करीब 2 हफ्तों का समय गुजरने वाला है। लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन लेटेस्ट अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं। बिग बॉस 17 की फाइनलिस्ट रहीं अंकिता लोखंडे का नाम इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिनमें वह रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन नेटिजंस को एक्ट्रेस की ये तस्वीरें रास नहीं आई हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

    अंकिता और विक्की जमकर हुए ट्रोल

    सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के घर में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के घर में काफी गहमा-गहमी देखने को मिली थी। जिसके चलते तो इनके पति-पत्नी के रिश्ते पर संकट के बादल भी मंडराए। लेकिन बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद इस कपल के बीच सब कुछ ठीक नजर आ रहा है।

    जिसके चलते अब अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ रोमांटिक होते हुई नजर आ रही हैं। लेकिन अंकिता और विक्की की इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स मजे ले रहे हैं और कमेंट कर लिख रहे हैं-

    कितनी पोस्ट शेयर कर लो हम आपकी असलियत जानते हैं, ये ड्रामा अब बंद कर दो। दूसरे यूजर ने लिखा है- कितना भी कर लो ये सब दिखावा है, पता नहीं क्यों सच नहीं है आपका रिश्ता। एक अन्य यूजर ने तो इनके रिश्ते को फेक बता दिया है। इस तरह से तमाम यूजर्स अंकिता और विक्की को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

     एक साथ लाइव आए थे अंकिता और विक्की 

    इससे पहले गुरुवार विक्की जैन और अंकिता लोखंडे एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। बिग बॉस 17 के बाद ये पहला मौका था, जब ये कपल अपने फैंस से रूबरू होता हुआ नजर आया। 

    ये भी पढ़ें- बिग बॉस के बाहर एक बार फिर हुई Ankita Lokhande की बेज्जइती, लाइव स्ट्रीमिंग में जुटे बस इतने फैंस?