Bigg Boss 17: क्या Munawar Faruqui का इस्तेमाल कर रही हैं आयशा खान? बताया अपना असली मकसद
Bigg Boss 17 बिग बॉस सीजन 17 में इस वक्त जो सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट बने हुए हैं वह हैं मुनव्वर फारुकी। स्टैंड अप कॉमेडियन आयशा खान और एक्स गर्लफ्रेंड नाजीला सिताशी संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। हाल ही में आयशा खान का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर में जाने का अपना असली मकसद बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 अपने तीसरे महीने में एंट्री कर चुका है। इस शो में लगातार कंटेस्टेंट के बीच जहां झगड़े देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं बिग बॉस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे Munawar Faruqui अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।
हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने शो में एंट्री ली है। आते ही उन्होंने मुनव्वर की लव लाइफ की जो नेशनल टीवी पर पोल खोली, अब उसमें फैंस भी कूद पड़े हैं।
कइयों का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान सिर्फ मुनव्वर के नाम का इस्तेमाल करके फेम पाना चाहती हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है की वह बिग बॉस के घर में क्यों आई हैं। अब हाल ही में आयशा खान का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर में जाने का अपना असली मकसद बताया है।
क्या मुनव्वर फारूकी को बदनाम कर फेम ले रही हैं आयशा खान?
आयशा खान ने बिग बॉस 17 में आते ही कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी की डबल डेटिंग पर से पर्दा उठाया था। उनको इस तरह करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर काफी सवाल दागे थे। फिलहाल आयशा खान तो बिग बॉस के अंदर हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने Munawar Faruqui से अपने रिश्ते पर आयशा खान ने इंडिया टुडे से बात की थी। आयशा खान ने बातचीत में कहा,
"मैंने ये मेंशन किया था कि हम कैसे प्यार में पड़े। मैं दिमाग से पैदल नहीं हूं, जो मैं उनकी इतनी बड़ी फैन बेस के खिलाफ जाऊंगी, जो पहले से ही मुझे इतनी नफरत दे रहे हैं। मैं सिर्फ सच सामने लाना चाहती थी"।
उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी मेंशन किया कि कैसे मुनव्वर ने उनका विश्वास तोड़ा, क्योंकि उस समय वह अन्य महिलाओं के साथ भी इन्वोल्व थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: नाजीला सिताशी ने Munawar Faruqui को किया बेनकाब, कहा- 'सिर्फ आयशा होती तो माफ कर देती'
मुनव्वर फारूकी को बदनाम करने के लिए नहीं आई थी- आयशा खान
आयशा ने इस बातचीत में ये भी बताया कि वह सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में भले ही मुनव्वर फारुकी संग अपने रिश्ते और उसमें हुई चीटिंग के बारे में कनफ्रंट करने आई थीं, लेकिन उनका असली मकसद ये नहीं है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा, "मैं उन्हें बदनाम करने के लिए नहीं आई हूं, बल्कि शो की ट्रॉफी जीतने आई हूं। मैं भी दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं"। आपको बता दें कि आयशा सिर्फ मुनव्वर फारुकी संग अपने रिश्ते के लिए बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में नहीं आई हैं, बल्कि वह इस शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।