Bigg Boss 17: 'तहलका' के साथ इस कंटेस्टेंट ने भी बांधा अपना सामान, बिग बॉस को दे डाली ये धमकी
Bigg Boss 17 बिग बॉस सीजन 17 में मेकर्स पर कई कंटेस्टेंट लगातार सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान के शो में अभिषेक कुमार और तहलका के बीच काफी हाथापाई हुई। इस लड़ाई के बाद रिपोर्ट्स की मानें तो तहलका उर्फ सनी आर्य को एविक्ट किया जा सकता है। हालांकि उनके साथ एक और कंटेस्टेंट ने अपना सामान बांध लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: सलमान खान ने कलर्स के इस विवादित शो के ऑनएयर होने से पहले ही कह दिया था कि इस सीजन में बिग बॉस पूरी तरह से बायस्ड होते हुए नजर आएंगे। वह ऐसा कुछ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस सीजन में वैसे तो 'दिमाग' का रूम बिग बॉस का फेवरेट है, लेकिन उन पर अंकिता-विक्की और मुनव्वर जैसे सितारों पर फेवर करने का आरोप लग रहा है।
हाल ही में अभिषेक कुमार और Youtuber तहलका भाई के बीच काफी झड़प हो गयी। मामला इतना बढ़ा की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गयी और रिपोर्ट्स की मानें तो इसका खामियाजा तहलका को भुगतना पड़ेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सलमान खान (Salman Khan) के शो को छोड़कर जाना पड़ सकता है। हालांकि, तहलका के साथ-साथ एक और कंटेस्टेंट ने अपना सामान पैक कर लिया है।
तहलका भाई के साथ शो छोड़कर जाएगा ये कंटेस्टेंट?
बिग बॉस के इस सीजन में Youtuber अनुराग डोभाल बिग बॉस से पहले ही वॉलेंट्री एग्जिट की मांग कर चुके हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वह 2 करोड़ का पेनेल्टी अमाउंट देने के लिए तैयार हैं, लेकिन अब वह सलमान खान के शो में और नहीं रहना चाहते हैं। अनुराग डोभाल उर्फ UK 07 राइडर के बाद अब अचानक-भयानक उर्फ अरुण माशेट्टी ने भी बिग बॉस को धमकी दे दी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: 'अब बनेगी ये मंजूलिका', विक्की के नील को नॉमिनेट करने के बाद यूजर्स के निशाने पर आईं ऐश्वर्या
बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अरुण माशेट्टी ने हाल ही में तहलका और अभिषेक कुमार के बीच हुई लड़ाई के बाद सीधे तौर पर ये कह दिया कि अगर तहलका को बाहर निकाला, तो हम दोनों जाएंगे, वो अकेला घर से नहीं जाएगा।
सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात
अरुण माशेट्टी के इस बयान के बाद जहां सोशल मीडिया पर कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि ये दोनों एल्विश और अभिषेक की नकल कर रहे हैं। अरुणमाशेट्टी का बयान उन पर ही उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "ये कैसी दोस्ती है, चलो फिर दोनों को ही शो से निकाल दो।
अभिषेक भी फिजिकल हो सकता था, लेकिन वह नहीं हुआ"। दूसरे यूजर ने लिखा, "तो क्या अनुराग की तरह अरुण भी फीस पे करेगा, मुझे नहीं लगता, ये उनसे हो सकेगा"। अन्य यूजर ने लिखा, "दोनों लूजर है, ये दोस्ती दोनों बाहर कितनी दिखाएंगे, ये हम भी देखेंगे"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।