Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Lokhande को सता रही है सुशांत सिंह राजपूत की याद, बोलीं- मैं उसके अंतिम संस्कार में नहीं गई थी'

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 08:42 AM (IST)

    Ankita Lokhande Bigg Boss 17 अंकिता लोखंडे असल में जिंदगी में काफी इमोशनल और वक्त आने पर अपना गुस्सा भी जाहिर करती है। शो में कई बार एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बार में भी कई बार बातें की है ।

    Hero Image
    अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत (Photo X)

     

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ankita Lokhande Bigg Boss 17: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने पति विक्की जैन संग टीवी के फेमस शो बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ रही हैं। पिछले एक महीने से ये कपल शो में नजर आ रहा है। इस दौरान शो में एक्ट्रेस के कई रूप देखने को मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी पर दिखने वाली भोली-भाली अंकिता असल में जिंदगी में काफी इमोशनल और वक्त आने पर अपना गुस्सा भी जाहिर करती है। शो में कई बार एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बार में भी कई बार बातें की है। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। शो में अंकिता को सुशांत की याद आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- एक बार फिर Vicky Jain पर भड़कीं Devoleena Bhattacharjee, बोलीं, 'गेम के लिए पर्सनल लाइफ की बैंड बजा रहे हो'

    अंकिता को आईं सुशांत की याद

    दरअसल, मुनव्वर फारुखी अंकिता के साथ बैठे थे और हमेशा की तरह वह अपने शायरी सुनाने लगे। बस फिर क्या था मुनव्वर की शायरी सुनने के बाद अंकिता फेमस गाना कौन तुझे यूं प्यार करेगा गाने लगीं। इस पर मुनव्वर बोलते हैं कि, मैंने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी थी और वो भी सुशांत के साथ।

    मुनव्वर आगे कहते हैं कि,यही एक मौका था जब मैं उनसे (सुशांत) मिला था। अंकिता बोलीं, "बहुत अच्छा इंसान था वो। मैं ऐसे बोलती हूं न कभी, था, मुझे इतना अजीब लगता है, लेकिन अभी तो ठीक है।

    'मैं उसके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी'- अंकिता

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: Soundous Moufakir ने किया घरवालों को ट्रोल, समर्थ जुरेल को बताया 'ऋतिक रोशन की सस्ती कॉपी'

    दोनों की बाते यहीं नहीं खत्म होती आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, किसी ने भी मुझपर इस तरह से विश्वास नहीं किया जैसे उसने किया था। ये मेरा पहला अनुभव था किसी को ऐसे खोने का। ये मेरे लिए बहुत हैरान करने वाला था। मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी, क्योंकि मेरे अंदर वो हिम्मत नहीं थी। मुझे विक्की ने भी बोला था कि तू जा पर मैंने कहा नहीं। मैं ये सब कैसे देख सकती हूं। विक्की का भी दोस्त था सुशांत। अब वो इस दुनिया में नहीं रहा ये सोच-सोचकर बहुत बुरा लगता है।