Bigg Boss 17: 'टीवी नहीं, तेरा गुरूर तोड़ा है', लाइव ऑडियंस के बीच अभिषेक ने ईशा को किया रोस्ट, सुनाई खरी-खोटी
Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 में ग्रैंड फिनाले वीक में एंट्री करने वाला है। शो में हाल ही में हुए टॉर्चर टास्क के दौरान बीबी 17 को पहले चार फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ चार कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। फिनाले की उठा- पटक के बीच मेकर्स बिग बॉस 17 में लाइव ऑडियंस लेकर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में ग्रैंड फिनाले के बीच मस्ती शुरू हो गई है। कंटेस्टेंट्स का प्रेशर कम करने के लिए मेकर्स भी अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं। घर में अब लाइव ऑडियंस को बुलाया गया। जहां घरवालों ने उन्हें एंटरटेन किया।
अभिषेक कुमार ने स्टैंड- अप कॉमेडी की और साथी कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की। इस एपिसोड का मेकर्स ने अब प्रोमो शेयर किया है, जो बेहद मजेदार है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Elimination: साम, दाम, दंड, भेद की रणनीति नहीं आई काम, अचानक एविक्शन में बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट?
मुनव्वर का उड़ाया मजाक
बिग बॉस 17 में लाइव ऑडियंस के बीच अभिषेक कुमार ने दोस्त मुनव्वर फारुकी का भी मजाक उड़ाया। अभिषेक ने कहा, "मेरे और मुनव्वर की दोस्ती में एक चीज बहुत कॉमन है। पता है वो चीज क्या है- लड़कियां। एक मैं हूं जिसे लड़कियां मिल नहीं रही हैं और एक मुनव्वर है, जिसे शो में लड़कियां मिलती ही जा रही हैं।"
ईशा को किया रोस्ट
अभिषेक के इस जोक को ऑडियंस और घरवालों ने खूब एंजॉय किया। इसके बाद उन्होंने ईशा मालवीय पर निशाना साधा। ईशा के लगाए टीवी तोड़ने वाले इल्जाम के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, "ईशा जी कहती रहती हैं कि मैंने टीवी तोड़ी है, टीवी तोड़ा है... टीवी का तो पता नहीं, लेकिन मैंने तेरा गुरूर आज जरूर तोड़ा है। अभिषेक के इस कमेंट को ऑडियंस ने तो खूब एंजॉय किया, लेकिन ईशा मालवीय का चेहरा उतर गया।"
Promo BiggBoss17 #AbhishekKumar roasts #MunawarFaruqui and #IshaMalviya pic.twitter.com/KQTJQ3lBZV
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 19, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: इस चालाक कंटेस्टेंट की शुरू हुई उल्टी गिनती, Voting Trend में मिले सबसे कम वोट्स, होगा एलिमिनेट?
बिग बॉस को मिले फाइनलिस्ट
बिग बॉस 17 अपडेट की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और ईशा मालवीय का नाम शामिल है। वहीं, बिग बॉस 17 को अब चार फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं। अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शो के फिनाले में पहुंचने वाले पहले चार खिलाड़ी बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।