Bigg Boss 16: श्रीजिता ने आते ही छलनी किया टीना दत्ता का दिल, फैंस बोले- 'भाईसाहब! बैंड बजा दी ब्रांड टीना की'
Bigg Boss 16 Wild Card Entry Sreejita De Exposed Tina Datta Camera Game बिग बॉस 16 में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने एक बार फिर शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। आते ही सबसे पहले एक्ट्रेस ने टीना दत्ता को टारगेट किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Wild Card Entry Sreejita De Exposed Tina Datta Camera Game: बिग बॉस 16 के घर में यू तो आए दिन बवाल देखने को मिलता है, लेकिन इस बार एक मेहमान के आने से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। बिग बॉस ने दो वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है। इनमें से एक है एक्ट्रेस श्रीजिता डे, जो शो के सबसे पहले एलिमिनेशन में ही बाहर हो गई थीं। अब श्रीजिता ने आते ही सबसे पहला हमला टीना दत्ता पर किया, जिसे शो के फैंस खूब एंजॉय कर रहे हैं।
बुरी तरह खिसियाईं टीना दत्ता
दरअसल, टीना दत्ता जब भी शालीन के पास होती हैं या फिर उन्हें गले लगा रही होती हैं तो वह कैमरे की तरह जरूर देखती हैं। हाल ही में उनके कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा था कि वह सब कैमरे के लिए करती हैं और शालीन का तो सिर्फ इस्तेमाल कर रही हैं। श्रीजिता ने टीना की इसी बात का फायदा उठाया और बिग बॉस हाउस में एंट्री करते ही टीना की नकल उतारते हुए सबसे शालीन को हग किया, जिसे देख टीना बुरी तर खिसिया गईं, लेकिन फैंस पूरे मजे ले रहे हैं।
Finally my Man will get to know the reality of Tinzi, that she is using him for cameras and game.
Thankyou @iSreejitaDe for Exposin the camera game of #tinadatta#ShalinBhanot really needed this reality check. finally my man will be relieved from her #shalinKiSena #bb16 pic.twitter.com/CZcKJSDZCu
— Aujla Sahab 👑 (@aujlaSahab_) December 7, 2022
पुरानी है टीना-श्रीजिता की दुश्मनी
बिग बॉस की शुरुआत में श्रीजिता सिर्फ चंद दिनों के लिए घर में रह पाई थीं, लेकिन फिर भी उनकी टीना से अनबन हो गई थी। अब जब उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर वापसी का मौका मिला तो उन्होंने सबसे पहले टीना को एक्सपोज करने का फैसला किया। घर में आते ही श्रीजिता ने कैमरे की तरफ देखा और जानबूझकर शालीन को गले लगा लिया। अब सोशल मीडिया पर फैंस टीना की असलियत सामने लाने के लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
#SreejitaDe killing it & exposing Brandina😂🔥🔥🔥 #BB16 #BiggBoss16 #ShivThakare#SumbulTouqeerKhan#MCStan #PriyankaChaharChoudhury pic.twitter.com/0p4MWf9lSV
— Avesh🖤(MannKasturiRe) (@Tera_yarr_hu) December 7, 2022
हालांकि, श्रीजिता इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने टीना को सबके सामने अंदर से काली और नेगेटिविटी से भरी हुई कहा। जिसके बाद दोनों बंगाली बालाओं के बीच तू-तू-मैं-मैं भी हुई और टीना गुस्से में पैर पटक कर वहां से चली गईं। श्रीजिता की एंट्री पर एक्ट्रेस बिग बॉस से भी बेहद खफा नजर आईं।
फैंस की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'श्रीजिता ने बस 10 सेकेंड में ब्रांड टीना को एक्सपोज कर दिया।'
#SreejitaDe 10 second expose>>10 weeks of Brand Tina
Bong Baby going all way round 🥵#ShalinKiSena is Vmuch thankful to u.This reality check was needed. Finally Sha will know reality of Tinzi.
Damn,just focus on her hands & eyes 😂 🥵 #shalinBhanotpic.twitter.com/SnbrAuQjGO
— Aujla Sahab 👑 (@aujlaSahab_) December 7, 2022
एक अन्य यूजर ने कहा, 'आगे बढ़ो श्रीजिता, बैंड बजा दो इस टॉक्सिक टीना दत्ता का...इसने पहले सुंबुल की रेपुटेशन बर्बाद की, फिर शालीन की पर्सनैलिटी खराब की। इसके साथ ऐसा ही होना चाहिए। क्या नकल की है फेक टीना की...'
Lets go #SreejitaDe 🥵
Band baja do iis Toxic Tina Dutta ki... She destroyed #SumbulTouqeerKhan reputation, she destroyed #ShalinBhanot personality...
She deserves this kind of retaliation 😂
Kya nakal ki hai fake Tina ki...#BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/OegnvQ8X7g
— Anubhav K😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) December 7, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।