Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Highlights: सलमान की गैरमौजूदगी में करण ने संभाला मोर्चा, दिवाली एपिसोड को बनाया खास, दी नसीहत

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 11:47 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Highlights बिग बॉस 16 में दिवाली स्पेशल मनाया जाता है। करण जौहर घरवालों का स्वागत केजो सिटी में करते है और उनसे मजेदार टास्क भी करवाते है। वहीं वह खिलाड़ियों को खेल के नियम बताते हुए नसीहत भी देते है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस 16 काफी पसंद किया जा रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस 16 वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा। सलमान खान को डेंगू होने के चलते इस बार शो को करण जौहर ने होस्ट किया। इस अवसर पर वह हर मोर्चे पर पूरे खरे उतरे। उन्होंने ना सिर्फ शो को मनोरंजक बनाने का प्रयास किया बल्कि पिछले सप्ताह की गई गलतियों के लिए कंटेस्टेंट को कड़ी फटकार भी लगाई। इसमें पहला नाम गोरी नागोरी का शामिल है, जिन्होंने बिग बॉस को धमकी दी थी और घर में किसी को चोटिल करने की बात भी कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर की बातें सुनकर गोरी नागोरी ने बिग बॉस से माफी मांग लेती है

    करण जौहर ने गोरी नागोरी को स्पष्ट कह दिया कि अगर उन्हें घर में रहना है तो वह ऐसी बातें नहीं कर सकती। इसके बाद गोरी नागोरी ने बिग बॉस से माफी भी मांगी। दिवाली स्पेशल होने के चलते करण जौहर केजो सिटी में घर वालों का स्वागत करते हैं। वह कई कंटेस्टेंट से अलग-अलग टास्क करवाते हैं, जिसमें सबसे दिलचस्प टास्क प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता का होता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    यह भी पढ़ें: BB 16 Weekend Ka Vaar Updates: सलमान खान की जगह करण जौहर ने किया होस्ट, प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता हुए 'रोमांटिक'

    प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता चन्ना मेरेया पर डांस करते हैं

    दोनों से करण जौहर अपनी फिल्म ए दिल है मुश्किल के गाने चन्ना मेरेया पर डांस करवाते हैं। इतना ही नहीं, वह दोनों को अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर बनने के लिए कहते हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है। अंकित गुप्ता मानते हैं कि वह प्रियंका चौधरी को पसंद करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    यह भी पढ़ें: SRK on Suhana Khan Saree: सुहाना खान को साड़ी में देख दंग हुए शाह रुख खान, पूछा- किससे पहनाई, मिला खास जवाब

    बिग बॉस 16 को अर्चना गौतम के तौर पर नई कप्तान भी मिलती है

    प्रियंका चौधरी घरवालों के निशाने पर भी रहती हैं। लोग उन्हें मन की सफाई करने के लिए कहते हैं और उन पर जेट से पानी की बौछार करते हैं। बिग बॉस 16 धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। घर को अर्चना गौतम के तौर पर नई कप्तान भी मिलती है। वह काफी खुश हो जाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    comedy show banner
    comedy show banner