Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Voting List: प्रियंका-शिव की स्ट्रैटजी नहीं आई काम, चुपचाप इस सदस्य ने बटोरे सबसे ज्यादा वोट्स

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 05:28 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Voting List बिग बॉस के घर में इस हफ्ते शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी की काफी लड़ाई देखने को मिली। हालांकि दोनों की ही ये स्ट्रैटजी बिल्कुल भी काम नहीं आई क्योंकि इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट दोनों को पछाड़ सबसे ज्यादा वोट्स ले गया।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Voting List Mc Stan Leaves Priyanka Chahar Choudhary Shiv Thakare and Sumbul Tauqeer Behind/Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Voting List: बिग बॉस सीजन 16 के तीन महीने काफी दिलचस्प रहे। इस साल शुरुआत से ही बिग बॉस सदस्यों के साथ गेम खेलते हुए नजर आए। जितना योगदान सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट का इस घर में रहा, उतना ही योगदान बिग बॉस ने भी दिया और शो में पूरी तरह से पार्टिसिपेट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस का सीजन अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां हर किसी की नजर बस ट्रॉफी पर टिकी हुई है। हालांकि, कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिन्हें दर्शक पहले से ही विनर मान चुके हैं। जहां बीते हफ्ते प्रियंका चहर चौधरी वोट्स के साथ सबसे आगे थीं, तो वहीं इस हफ्ते वह पिछड़ गई हैं।

    प्रियंका-शिव की लड़ाई नहीं आई काम

    प्रियंका चहर चौधरी और शिव का वीक 17 में घर में सबसे ज्यादा झगड़ा देखने को मिला। दोनों ने ही नॉमिनेशन और टिकट टू फिनाले टास्क में एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला, लेकिन दोनों की ये लड़ाई दर्शकों को बिल्कुल भी नहीं भाई।

    दोनों का गेम भले ही बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो, लेकिन इस गेम को जीतने के लिए दर्शक ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट ने गेम में बाजी मारकर अपने दर्शकों को सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि रैपर एमसी स्टैन हैं। उन्होंने 17वें वीक के वोटिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा मार्जिन से वोट्स पाए हैं।

    इस वीक टॉप 4 रहे ये कंटेस्टेंट

    इस हफ्ते बिग बॉस के जिन सदस्यों का गेम दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया है, उसमें पहले नंबर पर एमसी स्टैन, दूसरे नंबर पर प्रियंका, तीसरे नंबर पर शिव और चौथे नंबर पर सुम्बुल तौकीर है। एमसी स्टैन को इस हफ्ते 56.36 पर्सेंट वोट्स मिले हैं और उन्होंने प्रियंका चहर चौधरी को भारी मार्जन से पीछे छोड़ा है।

    प्रियंका चहर चौधरी को 17वें वीक में सिर्फ 16.89 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। इसके अलावा शिव को 16.5 पर्सेंट और सुम्बुल को 10.25 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। इन चारों के अलावा जो लोग पांचवीं, छठी और सातवीं पोजीशन पर हैं, उनमें अर्चना गौतम, शालीन भनोट और टीना दत्ता शामिल हैं।

    निमृत को इस वीक सबसे कम वोट्स मिले हैं। हालांकि, वह टिकट टू फिनाले और कैप्टन होने की वजह से बिल्कुल सुरक्षित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते टीना दत्ता इस शो को अलविदा कह देंगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान बने बिग बॉस के संताक्लॉज, कंटेस्टेंट्स की निकली लॉटरी, इस बार कोई नहीं जाएगा खाली हाथ

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: फिनाले में पहुंच ये कंटेस्टेंट छोड़ देगा विनर की ट्रॉफी, लाखों का ब्रीफकेस देख आ जाएगा लालच