Bigg Boss 16: एमसी स्टैंड ने प्रियंका से लड़ाई में कह दी ऐसी गंदी बात, यूजर्स बोले- पहले इसे घर से बाहर निकालो
Bigg Boss 16 इस सीजन में शुरुआत से ही घरवालों के बीच काफी झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में घर में लाइटर को लेकर एमसी स्टैंड और प्रियंका के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला जिसमें एमसी स्टैंड ने प्रियंका को ऐसी बातें कह दी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस का घर दो हिस्सों में बंट चुका है। एक तरफ जहां एमसी स्टैंड, शिव, साजिद खान, निमृत, अब्दु का एक ग्रुप है, तो वही दूसरी तरफ सौंदर्या, गौतम, प्रियंका, अंकित और अर्चना गौतम दूसरे ग्रुप में हैं। इन दोनों ग्रुप्स में दर्शकों को अक्सर लड़ाई देखने को मिलती है, जहां एक-दूसरे से बहसबाजी में ये स्टार्स ऐसी पर्सनल बातें कह जाते हैं, जिसे सुनकर ऑडियंस भी हैरान रह जाती है। हाल ही में घर में एमसी स्टैंड और प्रियंका का एक बहुत बड़ा झगड़ा देखने को मिला। जिसमें एमसी स्टैंड ने प्रियंका से लड़ाई में ऐसी गंदी बाते कहीं, जो यूजर्स को बिलकुल भी रास नहीं आई और लोगों ने रैपर को शो से बाहर निकालने की मांग की।
घर में हुआ प्रियंका और एमसी स्टैंड का बड़ा झगड़ा
हाल ही में बिग बॉस ने टीना दत्ता, सुम्बुल तौकीर, एमसी स्टैंड और शालीन भनोट को बाथरूम में स्मोक करने के लिए दंडित किया। इसी बीच प्रियंका और एमसी के बीच उनके लाइटर को लेकर जबरदस्त लड़ाई हुई। प्रियंका ने लड़ाई-लड़ाई में रैपर से कहा, 'ये रहा लाइटर अब तू लेकर दिखा इसे। मेरे साथ ज्यादा फालतू की बकवास मत करना, कब से बोल रही हूं कि वो वहां पड़ा है। पागल समझा है क्या, चल-चल मुझे मत बोला, अरे चल-चल। प्रियंका और एमसी स्टैंड के बीच लाइटर से शुरू हुई लड़ाई इस हद तक चली गई कि रैपर ने एक्ट्रेस पर कई पर्सनल कमेंट ही नहीं किए, बल्कि नेशनल टेलीविजन पर ऐसी बातें कहीं जिससे एक्ट्रेस गौहर खान भी भड़क गईं।
bajaoing McStan 🔥#AnkitGupta #PriyAnkit #BiggBoss16 #BB16
— Himanshu (@Himanshuchill) November 13, 2022
Such a cheap mentality he has.... He's still stuck into that era when ppl used to discriminate between boys and girl.
And that "Ladki hokar ye sab kar rhi" to #PriyankaChaharChoudhary... Dude kha likha hai ki girls can't smoke??
Pathetic person!!#BiggBoss16 • #BB16 pic.twitter.com/H5Oqn67NVE
— ☘︎ (@qualiteatweetz) November 13, 2022
एमसी स्टैंड ने प्रियंका के लिए कही गंदी बात
प्रियंका से लड़ाई में एमसी स्टैंड ने उन पर अंकित गुप्ता को लेकर पर्सनल कमेंट्स किए। उन्होंने कहा, 'किसको बोल रही है पोपट को, तेरा बेटा है क्या ये लेकर दिखाओ, चपाती बना रही क्या। स्मोक करती क्या छी लड़की स्मोक करती क्या? बिग बॉस क्या बदतमीजी दिखा रही है। स्मोक करना क्या सिखा रही है। घरवालों को ही बोलती है मम्मी मुझे लाइटर दो स्मोक करना सिखाते हैं यूथ को। तेरे क्या नौकर हैं अन्दर आके लो, फोड़ दूंगा सारे लाइटर। किधर चलूं कल, मेरे को क्या बोल रही है, अंकित को बोल और लेकर जा। तेरे को दो ब्वायफ्रेंड्स चाहिए, मेरे को क्यों बोल रही है, मेरे को नहीं आना है। शादी होगी, बच्चे होंगे तो वह भी इरिटेट होंगे, हर इंसान होगा। चल-चल मत बोल, मेरे को नहीं आना। मेरी गर्लफ्रेंड है बाहर'।
Bacche kaise paida honge , gande chale karne ke liye bula rahi …… sooooooooooo low in language. Sad ! Even women ok with hearing this from a man about another woman ! Sad !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 13, 2022
Agr #PriyankaChaharChoudhary "Woman card" khelti too Aaj MC STAN ki izzat utar jati..🙂#BiggBoss16
— 𝐏𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐢𝐧𝐡𝐚 ♡ (@PariSinha1214) November 13, 2022
Itna ganda kon bolta h yrr 🤬
— Lisha Rajpurohit (@LishaRajpurohi2) November 13, 2022
Unstan repeating the derogatory lines he said to #PriyankaChaharChoudhary in front of these two women and they’re enjoying it! Disgusting 👎#BiggBoss16 pic.twitter.com/HJOb1Z6wj3
— Ayra (@ayratastic) November 13, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स ने की बिग बॉस से बाहर निकालने की मांग
प्रियंका के ऊपर लड़ाई में एमसी स्टैंड द्वारा किया गया ये कमेंट लोगों को बिलकुल भी रास नहीं आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या बातचीत चल रही थी और एमसी स्टैंड कहां बात को लेकर गया। दो-दो बीएफ बदतमीजी वाली बातें और किसी ने इस पर कुछ कहा भी नहीं। दूसरे यूजर ने उन्हें स्त्री से द्वेष करने वाला बताते हुए लिखा, 'एमसी स्टैंड को निकालो यार'। सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा गौहर खान ने भी एमसी स्टैंड पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।