Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता की सत्ता पर मंडराया खतरा, नए कैप्टन के खिलाफ इन 6 कंटेस्टेंट्स ने की बगावत

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 06:05 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Update बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में घर के नए कैप्टन अंकित गुप्ता अपनी सत्ता बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आएंगे। शो में बिग बॉस घरवालों को नया टास्क देने वाले हैं जिसे लेकर अंकित गुप्ता काफी परेशान होने वाले हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 New Captain Ankit Gupta, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 New captain Ankit Gupta captaincy at risk: बिग बॉस 16 के घर में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है। निमृत कौर के बाद घर के नए कैप्टन अंकित गुप्ता बने हैं और पावर में आते ही उन्होंने कई बदलाव भी किए है, लेकिन अब अंकित की सत्ता पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित की सत्ता पर मंडराया खतरा

    बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में घर में एक नया टास्क शुरू होने वाला है। टास्क के लिए गार्डन एरिया को बीबी जेल में तब्दील कर दिया गया है। टास्क के लिए अंकित 6 ऐसे कंटेस्टेंट्स को चुनेंगे, जिन्हें वो समझते है कि वह उनकी कैप्टेंसी नहीं छीनेंगे। अंकित के चुने हुए ये 6 कंटेस्टेंट टास्क में कैदी बनेंगे और बाकी बचे 5 घरवालें जेलक का रोल प्ले करेंगे। हर राउंड में जेलर को सुनिश्चित करना है कि कैदी जेल से भागने न पाए। अंकित की सत्ता इन्ही कैदियों पर निर्भर करती है।

    पहली बार गुस्से में नजर आए अंकित

    इस टास्क से जुड़ा एक वीडियो बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच धक्का-मुक्की हुई और हालात संभाल पाने में नाकामयाब गुस्से से लाल अंकित जेलर प्रियंका से झगड़ पड़ते हैं और चीखते हुए उन्हें डांट लगा देते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शिव-अब्दु के बीच हुआ मनमुटाव

    बिग बॉस 16 के नए एपिसोड में अब्दु भी अपना दुख बयां करते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि वह घर में खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं। हाल ही में अब्दु ने एमसी स्टैन से शिकायत की थी कि उन्हें लगता है कि शिव बदल गए हैं और आज रात तो वह शिव पर गुस्से में बरसते हुए भी नजर आएंगे।

    चॉकलेट को लेकर भड़के अब्दु

    झगड़ा तब शुरू होता है जब स्टैन सबको चॉकलेट बांट रहे होते हैं और अब्दु उनसे एक चॉकलेट मांगते हैं, तभी शिव अब्दु को छेड़ते हुए कहते हैं, इसको मत दे। इतना सुनते ही अब्दु गुस्से में कमरा छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन निमृत उन्हें मनाकर वापस ले आती हैं। बाद में शिव कहते हैं कि वह बस मजाक कर रहे थे और ये छोटी-सी बात है, लेकिन अब्दु असहमति जताते हुए कहते हैं, यह कोई छोटी बात नहीं है।