Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शेखर सुमन ने प्रियंका चौधरी और एमसी स्टेन पर बनाया रैप, घरवालों के उड़े होश

    बिग बॉस 16 में फिनाले से पहले काफी मजेदार चीजें देखने को मिल रही हैं। अब शो में शेखर सुमन का रैपर अवतार देखने को मिलने वाला है। आज आए प्रोमो में शेखर सुमन रैप सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 05 Feb 2023 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16: Shekhar Suman made a rap on Priyanka Chaudhary and MC Stan, the housemates were shocked

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16: एक्टर और होस्ट शेखर सुमन बिग बॉस में इस वीकेंड का वॉर में नजर आने वाले हैं। शेखर ने इस मौके पर प्रियंका चौधरी और एमसी स्टेन पर एक रैप सॉन्ग भी तैयार किया है। जिसे सुनकर घरवाले हंस-हंसकर लौटपोट होते नजर आ रहे हैं। इस रैप सॉन्ग को बिग बॉ़स के घरवालों के साथ फैंस की भी काफी सराहना मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया प्रोमो आया सामने

    कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इस वीकेंड का वॉर के लिए नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें कैप्शन लिखा है, 'होगा फिनाले वीक का आगाज'।

    शेखर सुमन ने गाया रैप सॉन्ग

    इस प्रोमो में शेखर सुमन ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सूट और टाउजर पहना हुआ है और स्टाइलिश लुक में रेड कार्पेट पर एंट्री ली है। इसके बाद शेखर ने सभी का फ्लाइंग किस देकर अभिवादन भी किया। शेखर के आसपास काफी फोटोग्राफर्स नजर आ रहे हैं जो उन्हें सर...सर...सर बोल रहे हैं। जिसपर शेकर रिप्लाई करते हैं, 'एक बार में एक सवाल'। इसपर घरवाले हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे एक व्यक्ति शेखर से सवाल करता है कि, 'एमसी और प्रियंका बाहर एक म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे?' इसपर शेखर रैप सॉन्ग गाकर जवाब देते हैं, 'बेजान सा लौंडा मैं, लड़की तू चालाक लोमड़ी। पार्टी करने का मूड हो तो प्लीज कॉल मी नोट, चल हट्ट शेमड़ी।' इस रैप सॉन्ग को सुनकर एमसी स्टेन और प्रियंका हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    फैंस ने किया रिएक्ट

    इस प्रोमो पर शो के फैंस ने भी रिएक्ट किया है। एक फैन ने लिखा, 'प्रि और स्टेन की दुश्मनी भी क्यूट है'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'शिव, स्टेन और प्रियंका साथ होते पहले दिन से तो क्या मजा आता'। एक यूजर ने लिखा, 'दिन ब दिन, प्रियंका खूबसूरत होती जा रही हैं।'

    12 फरवरी को होगा शो का फिनाले

    बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को होना तय किया गया है। जिसके फाइनल राउंड में अर्चना गौतम, निमृत कौर आहलुवालिया, प्रिंयका चहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और शिव ठाकरे ट्रॉफी के लिए फाइट करते नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Bacchan: अजय देवगन ने थ्रोबैक पिक्चर शेयर कर किया अभिषेक बच्चन को बर्थडे विश, नव्या ने ऐसे दी बधाई