Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: बिग बॉस में अकेले पड़े शालीन की चमकी किस्मत, एकता कपूर के शो में इस पॉपुलर एक्टर को किया रिप्लेस

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 11:13 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot Signed By Ekta Kapoor In Her Upcoming Series शालीन भनोट इन दिनों बिग बॉस 16 में बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एक्टर से घर में कोई भी बात नहीं कर रहा है और ऐसे में वो अकेले पड़ गए हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot Signed By Ekta Kapoor In Her Upcoming Series, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot Signed By Ekta Kapoor In Her Upcoming Series: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के लिए शो में टिकना अब मुश्किल हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से एक्टर घर में अकेले पड़ गए हैं। उनके पास बात करने के लिए भी कोई नहीं, जिसे लेकर शालीन इतने परेशान हो चुके हैं कि वो खुद को नॉमिनेट करने के लिए बाकी कंटेस्टेंट्स से रिक्वेस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में भले ही शालीन की हालत पतली हो चुकी हो, लेकिन बाहर की दुनिया में उनके सितारे चमक उठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता हुईं इंप्रेस

    बिग बॉस 16 में कुछ दिनों पहले प्रोड्यूसर एकता कपूर पहुंची थीं, यहां उनके साथ डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी भी आए थे। शो में आकर एकता ने घोषणा की कि वो फिल्म एलएसडी 2 के लिए निमृत कौर को साइन कर रही हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वो शालीन की एक्टिंग स्किल्स बेहद इंप्रेस हैं। ईटाइम्स की खबर के अनुसार, शालीन को एकता ने अपनी एक सीरीज के लिए फाइनल कर लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    इस पॉपुलर स्टार को किया रिप्सेल

    रिपोर्ट के अनुसार, शालीन ने टीवी शो बेहद स्टार कुशाल टंडन को एकता के अगले सीरीज से रिप्लेस कर दिया है, जो एक रोमांटिक फैंटेसी है और शो की कहानी ब्यूटी एंड बीस्ट के तर्ज पर है। खबर के अनुसार शो के मेकर्स शालीन के बिग बॉस बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद एक्टर तुरंत शूटिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    इन शोज में शालीन ने किया काम

    शालीन भनोट टीवी वर्ल्ड का पुराना चेहरा हैं और अब तक कई पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुके हैं। शालीन राम सिया के लव कुश, नागिन 4, सात फेरे: सलोनी का सफर, कुलवधु, काजल, गृहस्थी और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे कई डेली सोप में एक्टिंग कर चुके हैं। उन्होंने अपने टीवी पर अपनी शुरुआत रोडीज सीजन 2 के साथ की थी। वहीं, रियलिटी शो की बात करें तो शालीन बिग बॉस से पहले नच बलिए और नचले विद सरोज खान का भी हिस्सा रह चुके हैं।