Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने फिर किया टीना दत्ता पर भद्दा कमेंट, नॉमिनेशन में निकाली भड़ास

    Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot Again Comments On Tina Datta बिग बॉस 16 के घर में पिछले कुछ दिनों से शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच अनबन चल रही है। अब नॉमिनेशन के दौरान दोनों एक बार फिर आपस में लड़ पड़े।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 24 Jan 2023 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot Again Comments On Tina Datta, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot Again Comments On Tina Datta: बिग बॉस 16 के लव बर्ड्स शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार अनबन चल रही है। शो का फिनाले आते-आते दोनों की दोस्ती की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब शालीन और टीना एक-दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। यहां तक कि सलमान खान के सामने भी दोनों एक-दूसरे पर झपट पड़ते हैं। अब एक बार फिर नॉमिनेशन के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंबुल की हुई प्रियंका से लड़ाई

    बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो शो के लेटेस्ट नॉमिनेशन का है। । प्रोमो में सबसे पहले निमृत कौर अहलूवालिया नजर आती हैं और अपना नॉमिनेशन बताते हुए टीना दत्ता को नाम लेती हैं। इसके बाद सुंबुल तौकीर खान की बारी आती है। इमली एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेट करती हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस बाजी हो जाती है।

    शालीन ने टीना पर किया कमेंट

    सुंबुल के बाद शालीन भनोट सामने आते हैं और अपना नॉमिनेशन बताते हुए टीना दत्ता को नॉमिनेट करते हैं। टीना को नॉमिनेट करते हुए शालीन ने कहा कि वो उन्हें इस घर में सबसे ज्यादा फेक लगती हैं। इतने सुनते ही टीना भड़क जाती हैं और कहती हैं, तुम तो कहते थे कि तुम मुझे फेक नहीं लगती हूं।" नॉमिनेशन के बीच ही दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। गुस्से में बौखलाए शालीन, टीना पर कमेंट करते हुए कहते हैं, "आप इतनी बुरी औरत है, मैं आपसे नफरत करता हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस 16 से एलिमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट

    कुछ ही हफ्तों में बिग बॉस 16 अपने फिनाले वीक में पहुंच वाला है। शो में पिछले हफ्ते चार कंटेस्टेंट शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेटेड थे और वीकेंड का वार पर सौंदर्या शर्मा एलिमिनेट हो गईं और उनका सफर शो से हमेशा के लिए खत्म हो गया। अब बिग बॉस में 7 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर, एम सी स्टैन, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और शिव ठाकरे बचे हुए हैं। इनमें से कोई एक कुछ दिनों बाद बिग बॉस 16 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)