Bigg Boss 16: शालीन भनोट सुम्बुल तौकीर, गौतम सिंह विग-निमृत अहलूवालिया में हुई लड़ाई, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 से जुड़े नए टीजर वीडियो जारी किए गए है। इसमें दो खास दोस्तों की जोड़ी को आपस में लड़ते हुए दिखाया गया है। बिग बॉस 16 के घर में रहना दिन-प्रतिदिन घरवालों के लिए मुश्किल होता जा रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के हालिया एपिसोड के जारी किए गए प्रोमो में निमृत कौर अहलूवालिया और गौतम सिंह विग के बीच व शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर के बीच बहस होती नजर आ रही है। बिग बॉस के मेकर्स के द्वारा दो वीडियो जारी किए गए है। इसमें बुधवार के एपिसोड की हाईलाइट्स से जुड़ी बातें दिखाई गई है।
निमृत कौर अहलूवालिया और गौतम सिंह विग के बीच बहस हो जाती है
पहले वीडियो में निमृत कौर अहलूवालिया और गौतम सिंह विग के बीच बहस हो जाती है। निमृत कौर अहलूवालिया को रोते हुए देखा जाता है। दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए भी नजर आ रहे हैं। जबकि दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। अब दोनों की दोस्ती क्या खत्म हो जाएगी। यह देखने लायक होगा।
शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर को बहस करते हुए देखा जा सकता है
वहीं एक दूसरे वीडियो में शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर को एक-दूसरे से बहस करते हुए देखा जा सकता है। दोनों काफी गहरे दोस्त थे। बिग बॉस 16 का नया टीजर काफी पसंद किया जा रहा है। यह सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे आता है। यह अब धीरे-धीरे रोचक होता जा रहा है।
बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं
वहीं एक गाने वीडियो में अब्दु रोजिक शिव ठाकरे और अर्चना गौतम से बात करते हैं कि उन्हें गुस्सा क्यों नहीं आता है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बिग बॉस में कई कलाकार है जो कि अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए खेल रहे हैं। इस बीच इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इसमें शिव ठाकरे, सौंदर्य शर्मा, गौतम सिंह विग, अब्दु रोजिक, टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया और गोरी नागोरी शामिल है। सभी अपने आपको सेव करने के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।