Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सिमी गरेवाल से बोले सलमान खान, 'शाह रुख, संजय, और कटरीना के साथ घर में होना चाहूंगा लॉक'

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में कई कलाकारों ने भाग लिया है। इस बीच सिमी गरेवाल शो में भाग लेने आती है और सलमान खान का इंटरव्यू करती है। सलमान खान कहते है कि वह शो में संजय दत्त कटरीना कैफ और शाह रुख खान के साथ जाना चाहेंगे।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 14 Jan 2023 08:02 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16: सलमान खान फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: फिल्म अभिनेता सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर सिमी गरेवाल को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर अपना मत रखा है। सिमी गरेवाल सलमान खान से पूछती है कि अगर उन्हें बिग बॉस के घर में 1 महीने के लिए बंद होना हो तो वह तीन अपने किन खास दोस्तों को लेकर जाना चाहेंगे। इस पर सलमान खान, संजय दत्त, शाह रुख खान और कटरीना कैफ का नाम लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान का सिमी गरेवाल इंटरव्यू करती है

    कलर्स टीवी ने बिग बॉस 16 शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें दोनों को काउच पर बैठकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। सिमी गारेवाल बिग बॉस 16 शो में नजर आई हैं। गौरतलब है कि सिमी इसके पहले रोंदेवूज विद सिमी गारेवाल नामक शो 2001 में होस्ट करती थी। इसमें उन्होंने कई कलाकारों का इंटरव्यू करती नजर आती थी। वीडियो की शुरुआत में सलमान खान कहते हैं, '16 साल से बिग बॉस शुरू हुआ है और मैंने 13 साल पहले इसे होस्ट ज्वाइन किया है। आज तक मैंने सिर्फ प्रश्न पूछे हैं लेकिन आज कोई और मुझसे प्रश्न पूछने वाला है।'

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान ने सिमी गरेवाल को दिया इंटरव्यू, कहा- बिग बॉस से हूं बड़ा इसलिए...

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सलमान खान की बिग बॉस की जर्नी अक्टूबर 2010 में शुरू हुई है

    गौरतलब है कि सलमान खान की बिग बॉस की जर्नी अक्टूबर 2010 में शुरू हुई है। इस पर सिमी गरेवाल सलमान खान को बेस्ट टीवी होस्ट कहती है। वहीं, सलमान हंसते हुए कहते हैं, 'थैंक यू।' सिमी गरेवाल सलमान खान से आगे पूछती हैं, 'बिग बॉस से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। आपने क्या सीखा।' इस पर सलमान खान कहते हैं, 'मैंने धैर्य सीखा है।' सिमी आगे पूछती हैं, 'अगर आपको अवसर दिया जाए तो घर में आप किन तीन दोस्तों के साथ जाना चाहोगे।' इस पर सलमान खान कहते हैं, 'संजू, शाह रुख और कटरीना।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Simi Garewal (@simigarewalofficial)

    यह भी पढ़ें: Who Is Sapthami Gowda: सप्तमी गौड़ा कांतारा में ऋषभ शेट्टी के साथ आई थीं नजर, सोशल मीडिया पर भी फेमस

    सलमान खान बिग बॉस में संजू, शाह रुख और कटरीना के साथ जाना चाहेंगे

    सलमान खान ने अपने निजी जिंदगी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले 25-26 वर्षों से वह सेट और घर,यही दो जगह जाना पसंद करते हैं। वीडियो के अंत में सलमान खान सिमी गरेवाल को गले लगाते नजर आते हैं। वीडियो के साथ लिखा गया है, 'सिमी गरेवाल के साथ कि सलमान ने की कुछ गुफ्तगू।' सलमान खान जल्द फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका है।