Bigg Boss 16: गुस्से में सलमान खान ने टीना दत्ता और शालीन भनोट को किया चैलेंज, कहा- 'मुझे ये देखना है'
Bigg Boss 16 Salman Khan Challenges Tina Datta- Shalin Bhanot Friendship वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान इस बार कंटेस्टेंट टीना दत्ता और शालीन भनोट क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। दोनों की दोस्ती पर बिग बॉस फैंस भी सवाल उठाते हुए दिखाई देंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Salman Khan Challenges Tina Datta- Shalin Bhanot Friendship: बिग बॉस 16 में इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। सलमान खान वीकेंड का वार के दौरान खुलासा करेंगे शो से इस बार किसकी छुट्टी होने वाली है। वीकेंड का वार में सलमान शो की कंटेस्टेंट टीना दत्ता और शालीन भनोट पर भड़कते हुए नजर आएंगे और दोनों को चैलेंज करते भी दिखाई देंगे।
टीना-शालीन की दोस्ती पर उठे सवाल
बिग बॉस 16 के मेकर्स ने अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस के जबरा फैंस शो के कंटेस्टेंट्स से सवाल जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान शो के दर्शक टीना दत्ता और शालीन भनोट की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में आई शो की एक फैन ने शालीन से पूछा, 'आप हर वक्त टीना के पीछे-पीछे क्यों घूमते हुए हैं।' इस पर सलमान ने रिएक्टर करते हुए कहा, 'क्या करें आदत है इनकी।' टीना ने भी रिएक्ट करते हुए कहा कि कई बार शालीन संग दोस्ती उन्हें बैकफायर करती है। एक और फैन ने कहा, 'टीना अपने फायदे के लिए उसको इस्तेमाल कर रही हैं।' इस पर चिढ़ते हुए शालीन ने जवबा दिया, 'मैं किसी का मोहताज नहीं हूं ये डिफाइन करने के लिए कि वह मेरे लिए क्या है।'
सलमान खान ने किया चैलेंज
टीना दत्ता ने अपने और शालीन के रिश्ते को लेकर इन सारे आरोपों पर रिएक्टर करते हुए कहा, 'मैं उसके साथ अपनी दोस्ती भी नहीं निभाऊंगी क्योंकि मेरे ऊपर ये बैकफायर कर रही है।' टीना की बातें सुनकर सलमान खान कुछ नाराज हो गए हैं और उन्होंने कहा, 'अब मुझे ये देखना है, चैलेंज है मेरा।' यहां देखें वीडियो...
View this post on Instagram
इन कंटेस्टेंट के ऊपर लटकी एविक्शन की तलवार
बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एलिमिनेशन की बात करें तो सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई है कि इस बार शो से कोई भी बाहर नहीं होगा क्योंकि इस हफ्ते एलिमिनेशन नहीं होगा। शो को लेकर जैसे ही यह जानकारी सामने आई सोशल मीडिया पर फैंस ने बिग बॉस के मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया और इसे साजिद खान को बचाने की साजिश बताया। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, टीना दत्ता, साजिद खान, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन नॉमिनेट हुए हैं।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।