Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की वजह से सलमान खान पर फूटा लोगों का गुस्सा, पूछा- इस पर इतने मेहबान क्यों हो?

    Bigg Boss 16 वीकेंड का वार पर सलमान खान ने अर्चना गौतम को बड़े प्यार से समझाया जिसके बाद ट्विटर पर वो लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे है कि आखिर आप अर्चना गौतम पर इतने मेहरबार क्यों हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 31 Dec 2022 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Salman Khan Brutally trolled for not bashing on archana gautam

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास ली तो कुछ को आइना दिखाया। भाईजान के रडार पर थे शालीन भनोट, अर्चना गौतम, विकास, प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत कौर। इस दौरान नए साल का जश्न भी मनाया गया और घरवालों के साथ कुछ नए टास्क भी हुए। हालांकि, सोशल मीडिया पर सलमान खान का एटिट्यूड कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा वो भाईजान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान पर फूटा लोगों का गुस्सा

    इस हफ्ते में घर में अर्चना की वजह से काफी हंगामा हुआ। पहले उनका झगड़ा विकास से हुआ जिसमें विकास ने उन्हें 'नीच जाति वाली' कहा तो उन्होंने पलटकर जवाब दिया कि 'तू तो कभी बाप नहीं बन सकता है'। इसके बाद शालीन ने उन्हें 'दो कौड़ी की औरत' कहा तो अर्चना ने उन्हें जवाब दिया कि 'दो कौड़ी की औरत होगी तेरी एक्स वाइफ'। जिस पर शालीन ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान भी पहुंचाया। सलमान खान ने इन सबका हिसाब मांगा वो भी अपने अंदाज में।

    अर्चना को लगाई थी प्यार से फटकार

    सलमान खान ने सारे घरवालों को बेडरूम एरिया में जाने के लिए कह दिया और टीवी रूम में अकेले बैठी अर्चना को समझाने लग गए। हालांकि उनका लहजा तल्ख था बावजूद इसके लोगों को ये पसंद नहीं आया कि कैसे सलमान खान अर्चना की इतनी बदतमीजी के बाद भी उसे प्यार से समझा रहे हैं। जबकि लोगों को लग रहा था कि सलमान खान अर्चना की धज्जियां उड़ा देंगे पर ऐसा हुआ नहीं बल्कि सलमान खान ने तो प्रियंका तक को डांट लगा दी अर्चना का स्टैंड नहीं लेने के लिए।

    प्रियंका चाहर भी आईं निशाने पर

    ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि ये अगर किसी और से हुआ होता तो आपको जाने कितना गुस्सा आ जाता, अर्चना गौतम पर इतनी मेहरबानी क्यों? तो किसी का कहना है कि आप हर वीकेंड पर प्रियंका को ही निशाना क्यों बनाते हैं। उससे ही डबल स्टैंडर्ड के लिए कोसते हैं जबकि घर में तो सब ही ऐसे हैं। बता दें कि अर्चना के साथ हुई लड़ाई के बाद बिग बॉस के घर से विकास की विदाई हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें  

    KRK on Pathaan: केआरके पर लीगल एक्शन लेने वाले हैं शाह रुख खान? 'पठान' के 'बेशरम रंग' का रिव्यू करना पड़ा भारी

    Tunisha Sharma: प्रत्युषा बनर्जी के पिता ने तुनिषा की मौत को बताया मर्डर, कहा- 'सुशांत सिंह के साथ भी यहीं...'