Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान के पूछने पर गौतम सिंह ने घर का राशन लगाया दांव पर, साजिद खान ने कहा- तू मेरा क्रोध...

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 05:34 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 के नया प्रोमो जारी किया गया है। इसमें सलमान खान गौतम सिंह से पूछते है कि वे घर का कैप्टन बन सकते है लेकिन इसके लिए उन्हें घर का राशन छोड़ना होगा और इसके लिए वे तैयार नजर आते है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में गौतम सिंह विग का एक कदम भूचाल ले आया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी किया गया है। इसमें सलमान खान घर वालों को टास्क देते हैं। वह गौतम सिंह से पूछते हैं कि उन्हें कैप्टन बनने का अवसर मिलेगा लेकिन उन्हें इसके लिए घर का राशन दांव पर लगाना होगा। गौतम सिंह इसके लिए तैयार हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम सिंह कैप्टन बनने के लिए घर का राशन दांव पर लगा देते है

    इसके बाद घर के सभी लोग गौतम सिंह पर निशाना साधने लगते हैं। इसी पर साजिद खान उनसे कहते है , 'अब तू मेरा क्रोध देखेगा।' इसके पहले साजिद खान कहते है, 'तू कैप्टन बनने के लालच में घर वालों का खाना दे रहा है।' वहीं एक कह रहा है कि गौतम नॉमिनेशन से बच रहा है और कुछ नहीं।' वहीं अब्दु रोजिक कहते है, 'ऐसे कैप्टन की घर में कोई जरूरत नहीं है।'

    यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के शो में पहुंची कटरीना कैफ, विक्की कौशल को लेकर कही गई मजेदार बात, देखें वीडियो

    बिग बॉस 16 दिन प्रतिदिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है

    बिग बॉस 16 दिन प्रतिदिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। घर की लड़ाईयां बड़ा स्वरूप लेती जा रही है। इस वीडियो पर गौतम सिंह को ट्रोल भी किया गया है। एक ने लिखा है, 'गौतम गया, अब तो नहीं बच सकता।' एक ने लिखा है, 'अब्दु रोजिक का यह रिएक्शन है तो बाकी के लोगों का क्या होगा।'

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝘽𝙃𝘼𝙑𝙄𝙎𝙃𝘼 𝘽𝘼𝙅𝘼𝙅✨ (@bhavishabajaj_)

    यह भी पढ़ें: Uunchai song Arre Oh Uncle: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए कर रहे हैं जुंबा

    बिग बॉस 16 में इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं

    बिग बॉस 16 में इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में घर का राशन भी दांव पर लग गया तो परिस्थिति वाकई बहुत खराब हो जाएगी। अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि लोगों का रिएक्शन क्या होता है। बिग बॉस 16 में कई कलाकारों ने भाग लिया है। इस सप्ताह का वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं इसके पहले उन्हें डेंगू हो गया था और अब वह ठीक हो गए है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)