Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: जर्नी वीडियो में विनर को लेकर बड़ा हिंट, बिग बॉस ने इशारों में बताया कौन जीतेगा ये सीजन

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 08:28 AM (IST)

    Priyanka Chahar Choudhary Journey Video बिग बॉस 16 में हाल ही में कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी दिखाई गई। इशारों ही इशारों में इन वीडियो के जरिए बिग बॉस ने इस सीजन के विनर को लेकर एक बहुत बड़ा हिंट दे दिया।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Winner, Priyanka Chahar Choudhary journey, Shiv thakare Mc stan,

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Priyanka Chahar Choudhary Journey Video: बिग बॉस 16 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में कयास लगने तेज हो गया कि आखिर कौन होगा बीबी 16 का विनर। जहां ज्यादातर सेलेब्स और फैंस, प्रियंका चाहर चौधरी के नाम पर अंदाजे लगा रहे हैं, तो वहीं अब बिग बॉस ने भी क्लियर हिंट दे दिया है। उन्होंने फैंस को इशारों-इशारों में बता दिया कि कौन होगा इस सीजन का विनर?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा विनर?

    बिग बॉस ने दिया हिंटआने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि कैसे बिग बॉस घर में बचे कंटेस्टेंट को उनका जर्नी वीडियो दिखा रहे हैं। नए प्रोमो में प्रियंका चाहर अपना जर्नी वीडियो देखती नजर आईं। इंट्रो में ही बिग बॉस ने उनके लिए कहा कि 'जब भी सीजन 16 की बात होगी तो आपकी आवाज लोगों के जेहन में आएगी, बिग बॉस 16 का मतलब प्रियंका चाहर चौधरी'। फैंस इसे अपने आप में काफी बड़ा हिंट मान रहें कि प्रियंका ही ये शो जीतने वाली है।

    प्रियंका की जमकर हो रही तारीफ

    बता दें कि सीजन 13 की ही तरह प्रतियोगियों के लिए उनकी यात्रा का वीडियो देखने के लिए एक सेटअप तैयार किया गया था। प्रियंका सीढ़ी पर खड़ी हो गईं और बिग बॉस ने उनकी तारीफ की। सीढ़ियों के नीचे खड़े प्रियंका के फैंस ने उनका हौसला बढ़ाया और एक्ट्रेस ने उनके प्यार और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जर्नी वीडियो में सबसे बड़ा वीडियो प्रियंका का ही रहा, 17 मिनट का।

    बिग बॉस 16 मतलब प्रियंका चौधरी

    बिग बॉस ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'आप अपने दोस्त (अंकित गुप्ता) के साथ घर के अंदर आईं थीं,  लेकिन फिर भी ज्यादातर समय आप घर में अकेली थीं। आप अपने मन की बात बहुत साहस, विचारों की स्पष्टता और स्ट्रॉन्ग तरीके से रखती हैं। प्रियंका चाहर चौधरी आप की आवाज घरवालों को पसंद हो ना हो, लेकिन दिलों तक जरूर पहुंच चुकी है, जब-जब बिग बॉस 16 का नाम लिया जाएगा आप की आवाज लोगों के जेहन में जरूर आएगी।' 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: टॉप 3 में प्रियंका चौधरी के साथ पहुंचे ये कंटेस्टेंट, इन दोनों का टूटा विनर बनने का सपना

    Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस के घर में हुईं प्रेस कांफ्रेंस, पूछे गए तीखे सवाल, भिड़े, शालीन-एमसी स्टैन