नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Nimrit Kaur Ahluwalia Gets Support From Friend Jinal Jain: बिग बॉस 16 में महीनों की जद्दोजहद के बाद आठ खिलाड़ी अभी भी अपनी जगह पक्की किए हुए हैं। ये सभी कंटेस्टेंट्स किसी न किसी तरह फिनाले में पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले के जरिए सभी खिलाड़ियों को पहला फाइनलिस्ट बनने का एक सुनहरा मौका दिया, जो निमृत के हाथ लग गया। हालांकि, वो अभी भी फाइनलिस्ट नहीं बन पाई हैं।
निमृत को कहा गया कमजोर
बिग बॉस के घर में निमृत की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। एक्ट्रेस को शो का सबसे कमजोर कंटेस्टेंट कहा गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और एक बार फिर मुकाबले करने के लिए खड़ी हो गईं। इसके बाद जब टिकट टू फिनाले की बात आई तब प्रियंका ने उन पर आरोप लगाया कि टिकट टू फिनाले उन्हें प्लेट में सजाकर परोसा गया है, उन्होंने इसके लिए कोई मेहनत नहीं की है।
View this post on Instagram
निमृत को मिला स्पोर्ट
निमृत के सपोर्ट में अब उनकी को-स्टार और टीवी एक्ट्रेस जीनल जैन उतरी हैं। डीएनए के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि निमृत एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "अगर आप लगातार लोगों के झुंड से घिरे रहेंगे तो आपके हेल्थ पर इसका फर्क पड़ता है। यही इंसान का नेचर है। यहां तक कि छोटी सरदारनी की शूटिंग के दौरान भी वो बीमार महसूस करती थीं और सेट पर बेहोश हो जाया करती थीं। मुझे लगता है ये नॉर्मल है और वो एक बेहद मजबूत लड़की हैं।"
View this post on Instagram
प्रियंका को है निमृत से जलन
प्रियंका और निमृत के रिश्ते को लेकर अपनी राय देते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जब कोई आपके सामने एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी होती है... और अगर आप इतने स्ट्रॉन्ग नहीं होते हैं तो निश्चित तौर पर जलन कहीं न कहीं आ ही जाती है। दोनो कलर्स चैनल की लीड एक्ट्रेसेस हैं, एक-दूसरे से मुकाबला कर रही हैं... तो वो जलन दिखती है प्रियंका की।"