Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा की नई डिमांड पर आग बबूला हुईं प्रियंका, फिनाले से पहले घर में मचाया बवाल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 07:28 PM (IST)

    Bigg Boss 16 contestant Priyanka Chahar Choudhary and Soundrya Sharma gets into ugly fight फैमिली स्पेशल वीक के बीच अब बिग बॉस के घर से एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका और सौंदर्या बुरी तरह लड़ते हुए नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 contestant Priyanka Chahar Choudhary and Soundrya Sharma gets into ugly fight, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 contestant Priyanka Chahar Choudhary and Soundrya Sharma gets into ugly fight: बिग बॉस 16 बीते साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। धीरे-धीरे शो ने अब अपने तीन महीने पूरे कर लिए हैं और फिनाले की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, घर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। महीनों से घर में कैद सेलेब्स छोटी-छोटी बात पर बवाल काटने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब शो का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर चक्कर काट रहा है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और सौंदर्या शर्मा आपस में भिड़ते हुए नजर आ रही हैं। इस झगड़े में दोनों के साथ पूरा घर कूद पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातवें आसमान पर पहुंचा प्रियंका का गुस्सा

    बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीना दत्ता और प्रियंका गार्डन एरिया में बैठी हुई नजर आ रही हैं। टीना उन्हें बता रही हैं कि सौंदर्या ने नई मांग उठाई है और कहा है कि घर में अब बाकी समान की तरह कॉफी भी सभी लोगों में बराबर बंटेगी। इतना सुनते ही प्रियंका का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

    प्रियंका ने घर में मचाया बवाल

    गुस्से में लाल प्रियंका गार्डन एरिया से उठकर घर के अंदर गईं और पूछने लगी कि कॉफी 12 लोगों में बराबर बांटने की डिमांड किसने उठाई है। अगर कॉफी बंटेगा तो घर का हर एक समान भी 12 लोगों में बटेगा। इस पर श्रीजिता ने अपनी राय देते हुए कहा, 'चिकन भी बंटेगा।' वहीं, शिव ने कहा- 'सब लोग अपना-अपना हिस्सा ले लो, फिर चाहे जिसको दे दो।'

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    वीगन के नाम पर नाराज हुई सौंदर्या शर्मा

    सौंदर्या पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि कॉफी बंटेगा तो वीगन भी बंटेगा,  बादाम मिल्क भी बंटेगा। इतना सुनते ही सौंदर्या नाराज हो गईं, क्योंकि ये सभी उनके पसंदीदा चीजें हैं। प्रियंका पर हमला करते हुए सौंदर्या ने कहा, 'छोटे दिल के लोग, छोटी नीयत, छोटी सोच वालों ले लो मेरी हर चीज, ले जाओ अपने घर।'  

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    comedy show banner