Bigg Boss 16 की उल्टी गिनती शुरू, इस दिन होगा सलमान खान के शो का प्रीमियर, नोट कर लीजिए ये डेट
Bigg Boss 16 Premiere Date सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का प्रीमियर जल्द ही होने वाला है। इस शो के कंटेस्टेंट और थीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तो आइए जानते हैं क्या है बिग बॉस 16 की लॉन्च डेट।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Premiere Date: बिग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है आपका फेवरेट शो अपने 16वें सीजन के साथ जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करने वाले हैं। कलर्स के विवादित रियलिटी शो के आगाज से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सामने आई है। वो डेट सामने आ गई है जब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की मुश्किलें बढ़ाएंगे। तो चलिए जानते हैं बिग बॉस 16 की रिलीज डेट, इसके कंटेस्टेंट्स और थीम के बारे में।
'बिग बॉस 16' को लेकर पहले खबर सामने आई थी कि इसका प्रीमियर 1 अक्टूबर को किया जाएगा। पर अब टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन 1 अक्टूबर नहीं बल्कि 8 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। शो में सलमान खान की फीस को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है कि इस बार भाईजान ने काफी भारी भरकम रकम चार्ज की है। बिग बॉस के हर सीजन का थीम कुछ स्पेशल होता है। पिछली बार इसे जंगल थीम पर तैयार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में Aqua थीम देखने को मिलने वाला है।
सलमान खान के इस शो में अब तक कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है। इसमें सबसे पहला नाम है सोशल मीडिया सेंसेशन फैसल शेख का। फैसल अपनी रील्स के लिए ही फेमस नहीं हैं, बल्कि वह अपने विवादित बयानों की वजह से भी कई बार मुश्किलों से घिर चुके हैं। फिलहाल वो खतरों के खिलाड़ी 12 से एलिमिनेट होने के बाद फिर वापस आ चुके हैं। इसके साथ ही वो झलक दिखला जा 10 में भी अपने डांस का जौहर दिखाएंगे। इस लिस्ट में टीवी स्टार कनिका मान का नाम भी संभावित कंटेस्टेंट्स में शामिल है।
बिग बॉस ओटीटी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार ओटीटी पर बिग बॉस को स्ट्रीम नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही खबर यह भी है कि इसे साल 2023 के मार्च या अप्रैल महीने में ओटीटी पर शुरू किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।