Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर पर प्रतीक सहजपाल ने शेयर किया अपना ओपिनियन, BB15 में थे रनर अप

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 04 Dec 2022 05:11 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बज में इस बार प्रतीक सहजपाल आए है। उन्होंने इस अवसर पर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह से बातचीत की है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि उन्हें शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर की बातें बनावटी लगती है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16: Pratik Sehajpal on Shalin Bhanot and Sumbul Touqeer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अब-अब धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच बिग बॉस 15 में रनर अप रहे प्रतीक सहजपाल ने शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिग बॉस 16 के प्रतियोगी पूरा प्रयास कर रहे हैं कि शो में वह कुछ ऐसा करें ताकि वे घर में बने रहे। अब वूट ने वीकली शो बिग बज को इंट्रोड्यूस किया है। इस शो में बिग बॉस के फैन घर से बेघर हुए लोगों से की हुई बातचीत और मजेदार गेम खेलते हुए देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बज शो में बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट और रनर अप प्रतीक सहजपाल आए है

    इस बार के बिग बज शो में बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट और रनर अप प्रतीक सहजपाल है। उन्होंने शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, 'शालीन को लगता है कि वह घर का कैसानोवा है। वह लव एस्ट्रोलॉजर भी बनता है और हर लड़की से कहता फिरता है कि उसे अपने लव पार्टनर से दूर रहना चाहिए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Amandeep sidhu (@amandeep_sidhu___)

    यह भी पढ़ें: Ananya Panday संडे को अपने अंदाज में एन्जॉय करती आईं नजर, सुहाना खान ने कहा- मुझे भी साथ ले चलो

    प्रतीक सहजपाल ने कहा, 'शालीन को एक्टिंग करनी बंद कर देनी चाहिए'

    प्रतीक ने आगे कहा, 'शालीन को अब एक्टिंग करनी बंद कर देनी चाहिए अगर लोगों को एक्टिंग सीखनी होगी तो वाकई एक्टिंग क्लासेस में जाएंगे। यहीं बात सुम्बुल तौकीर पर भी लागू होती है। उनको रियलिटी शो में भाग लेते समय अपना खुद का चेहरा दिखाना चाहिए। वह लोगों से कनेक्ट नहीं हो पा रही हैं। उन्हें सलमान सर से भी सलाह मिल रही है लेकिन उन्हें अपना फोकस बनाए रखना चाहिए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Pratik Sehajpal (@pratiksehajpal)

    यह भी पढ़ें: Baba Trailer OUT: रजनीकांत की 'बाबा' का ट्रेलर जारी, मनीषा कोइराला के साथ 20 साल बाद फिर रोमांस करते आएंगे नजर

    बिग बज को कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह होस्ट कर रहे हैं

    बिग बज को कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह होस्ट कर रहे हैं। यह 9 अक्टूबर से वूट पर प्रसारित हो रहा है। बिग बॉस में से श्रीजीता डे, मान्या सिंह, गोरी नागोरी और गौतम सिंह विग बाहर हो चुके हैं। वही वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9:00 बजे प्रसारित होता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pratik Sehajpal (@pratiksehajpal)