Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 में साजिद खान की एंट्री पर मंदाना करीमी ने छोड़ा बॉलीवुड, अपने साथ हुए शोषण को याद कर छलका दर्द

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 05:02 PM (IST)

    Mandana Karimi quits Bollywood After MeToo accused Sajid Khan entry in Salman Khan Bigg Boss 16 फिल्ममेकर साजिद खान की बिग बॉस 16 में एंट्री पर मचा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस कॉन्ट्रोवर्सी में अब अभिनेत्री मंदाना करीमी भी कूद पड़ी हैं।

    Hero Image
    Mandana Karimi quits Bollywood After MeToo accused Sajid Khan entry in Salman Khan Bigg Boss 16, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mandana Karimi quits Bollywood After MeToo accused Sajid Khan entry in Salman Khan Bigg Boss 16: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर साजिद खान ने हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में एंट्री की है। शो के प्रीमियर पर होस्ट सलमान खान ने उनका शानदार वेलकम किया। वह जब से बिग बॉस से जुड़े है तब से  लगातार हाहाकार मचा हुआ है। मी टू कैंपेन में नाम आने की वजह से लोग बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आग बबूला हैं। इस बीच अब अभिनेत्री मंदाना करीमी का एक चौंकाने वाला बयान आया है। शो में साजिद की एंट्री पर अभिनेत्री इतनी आहत हुई हैं कि उन्होंने बॉलीवुड ही छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदाना करीमी का किया था शोषण

    मी टू विवाद के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने साजिद खान पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। इनमें मंदाना करीमी का नाम भी शामिल था। एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्म हमशक्ल में काम देने के नाम पर साजिद उनका शोषण किया था। मंदाना के अनुसार, जब वह फिल्म हमशक्ल के लिए साजिद खान से मिलने गईं तो उन्होंने एक्ट्रेस से यह बोलते हुए अपने कपड़े उतारने के लिए कहा,मैं जो देखूंगा अगर वह मुझे पसंद आया तो तुम्हें रोल मिल सकता है।

    बॉलीवुड से टूटा दिल 

    अब मंदाना ने बिना किसी पछतावे के साजिद खान को एक बार फिर लाइमलाइट मिलने पर अपना दुख व्यक्त किया है। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि टीवी पर साजिद को देखकर उन्हें हैरानी नहीं हुई है, लेकिन दुख जरूर हुआ है। साजिद को शो मे देखने पर मंदाना ने कहा, "इसने मुझे दुखी किया। सच कहूं तो यही वजह है कि मैंने पिछले सात महीनों से काम नहीं किया है। मैं अब काम भी नहीं कर रही हूं। मैं किसी ऑडिशन में भी भी नहीं जा रही हूं। मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती। मैं ऐसी इंडस्ट्री में शामिल नहीं होना चाहती, जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।"

    इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

    बॉलीवुड छोड़ने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, "एक महिला होने के नाते यह आसान नहीं है। मुझे यह पता लगाने की जरूरत है कि किस चीज से मुझे खुशी मिलती है क्योंकि किसी भी चीज पर समझौता करने के लिए लाइफ बहुत छोटी है। कई लोग ऐसे होते हैं जो यह सोचकर समझौता कर लेते हैं कि एक आदमी के बोलने से  और अपने आसपास हो रही चीजों पर बात नहीं करते या फिर अपना मुंह बंद रखते हैं। यही सबसे बड़ी समस्या है...देखते हैं मेरी जिंदगी मुझे कहां ले जाती है।"