Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Nominations: सीजन का आखिरी नॉमिनेशन होगा खतरनाक, हर मिनट के हिसाब को बिगाड़ेगा ये मेहमान

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 11:13 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Nominations बिग बॉस के सीजन 16 को खत्म होने में बस अब दो हफ्तों का समय रह गया है। इस हफ्ते घर में आखिरी नॉमिनेशन टास्क खेला जाएगा। इस टास्क में घरवालों को अड़चन देने के लिए खास मेहमान आ रहा है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Nominations Priyanka Chahar Choudhary Archana Gautam Mc Stan and Other Contestant Bound in 9 Minute/Instagram-colorstv

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Nominations: बिग बॉस का गेम अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां घरवालों के लिए सबसे जरुरी चीज ट्रॉफी हो चुकी है। सभी कंटेस्टेंट की नजर इस वक्त सिर्फ और सिर्फ बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां घरवाले एक-दूसरे से टिकट टू फिनाले छीनने से बाज नहीं आ रहे हैं, तो वहीं अब नॉमिनेशन टास्क घरवालों के लिए और भी मुश्किले लाने वाला है। बिग बॉस के लास्ट हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को हर मिनट का हिसाब रखना पड़ेगा। हालांकि, हर बार की तरह नॉमिनेशन बिलकुल भी नहीं होगा।

    बिग बॉस के सीजन का आखिरी नॉमिनेशन

    बिग बॉस के सीजन को खत्म होने में बस अब 2 हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में घर में अब भी सात सदस्य बचे हुए हैं। हर हफ्ते की तरह इस बार भी घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ। ये सीजन की आखिरी नॉमिनेशन प्रक्रिया है, इसलिए बिग बॉस ने घरवालों के सामने मुश्किल हालात खड़े करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

    आज ऑन एयर होने वाले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों का नॉमिनेशन टास्क टाइम बेस्ड होने वाला है। घरवालों के पास समय की सीमा 9 मिनट है और उसी समय को काउंट करते हुए 9 मिनट का सही हिसाब रखना होगा। अगर कोई भी घरवाला 9 मिनट के समय का अचूक हिसाब रखने में कामयाब होता है, तो वह नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाएगा।

    मेहमान ने भटकाया घरवालों का ध्यान

    बिग बॉस घरवालों के लिए कोई भी टास्क इतना आसान तो कर नहीं सकते, इसलिए उन्होंने नॉमिनेशन के समय काउंट में अड़चन के लिए सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल ही नहीं किया, बल्कि घर में खास मेहमान भी लेकर आए, जो अपनी बातों से निमृत के अलावा बचे हुए छह कंटेस्टेंट की टाइमिंग को बिगाड़ने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आए।

    इस नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने डिजाइनर का पूरा साथ दिया और उन्होंने भी सोशल मीडिया पोस्ट दिखाकर घरवालों का ध्यान भटकाने की कोशिश की। हालांकि इस टाइम बेस्ड टास्क में कौन कितना सफल रहा, इसका खुलासा एपिसोड ऑन एयर पर होगा।

    अब तक निमृत को मिली है टिकट टू फिनाले

    बिग बॉस में टिकट टू फिनाले अब तक सिर्फ निमृत कौर अहलूवालिया को मिली है। प्रियंका चहर चौधरी के टास्क को रद्द करने के बाद बिग बॉस ने कार्य को खत्म नहीं किया, बल्कि सीधे तौर पर फिनाले रेस का पहला हकदार निमृत कौर अहलूवालिया को बना दिया।