Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 16 Update: निमृत और सौंदर्या की इस गलती पर आगबबूला हुए बिग बॉस, अब्दु ने मिथुन के गाने पर किया डांस

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 01:15 AM (IST)

    Bigg Boss brutally trolled Nimrit Kaur and Soundarya Sharma बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया को बिग बॉस से सजा मिली तो वहीं अब्दु राजिक रेट्रो स्टाइल में डांस करते हुए नजर आए।

    Hero Image
    Bigg Boss brutally trolled Nimrit Kaur and Soundarya Sharma, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss brutally trolled Nimrit Kaur and Soundarya Sharma:  दिवाली सेलिब्रेशन के बाद बिग बॉस 16 अपने नए सफर की ओर बढ़ गया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया और सौन्दर्या शर्मा को जमकर फटकार लगाई और उन्हें सजा भी सुनाई, जिसे पूरे घरवालों ने मिलकर एंजॉय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमृत कौर और सौंदर्या शर्मा ने पूरी की सजा

    दरअसल, निमृत कौर और सौंदर्या शर्मा घर का नियम तोड़ते हुए और बिग बॉस द्वारा चेतावनी देने के बावजूद बार-बार इंग्लिश में बात करती थीं। इस बार बिग बॉस ने चेतावनी न देते हुए सीधे सजा सुना दी और कहा कि दोनों को अपनी इस गलती के लिए भारत से माफी मांगनी होगी और कैमरे पर कहना होगा, 'सॉरी भारत मैं इस हिंदी शो में आई हूं, लेकिन मुझसे हिंदी नहीं बोली जाती, प्लीज मुझे माफ करदो।' यहां देखें वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    रेट्रो स्टाइल में अब्दु राजिक ने जमाया रंग

    बिग बॉस 16 का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अब्दु राजिक अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतते हुए दिख रहे हैं। बिग बॉस 16 के इस लेटेस्ट प्रोमो में अब्दु रेट्रो गेटअप में दिख रहे हैं और घर के लॉन एरिया में घूमते हुए मिथुन चक्रवर्ती के सॉन्ग आई एम आ डिस्को डांसर को गाते और गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस 16 का एलिमिनेशन

    शो के एलिमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते घर से मान्या सिंह को बेघर होना पड़ा। इविक्शन के लिए मान्या के साथ शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर नॉमिनेट हुए थे, लेकिन कम वोट मिलने के कारण मान्या को शो से बाहर जाना पड़ा। बिग बॉस से बाहर आने बाद मान्या से एक इंटरव्यू में एलिमिनेशन को अनफेयर बताया और कहा कि उनकी जगह घर से सुंबुल का बाहर जाना बनता था क्योंकि शो में वह अभी तक समझ नहीं पा रही हैं कि आखिर वह करना क्या चाहती हैं।