Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: साजिद खान घर में ले आए लॉटरी सिस्टम, बिफरे बिग बॉस ने पूछा- अपनी फिल्म के लिए भी यही करते हो

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 11:53 AM (IST)

    New captain Sajid Khan thrashed for using lottery system in Bigg Boss 16 बिग बॉस ने घर के नए कैप्टन साजिद खान को जमकर फटकार लगाई है क्योंकि ड्यूटी बांटने के लिए वह घर में एक अनोखा तरीका लेकर आए।

    Hero Image
    New captain Sajid Khan thrashed for using lottery system in Bigg Boss 16, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 16 में रोजाना नए-नए लड़ाई और झगड़े देखने को मिलते हैं। हाल ही में शो में हाथापाई करने के कारण कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को बिग बॉस हाउस से बाहर कर दिया गया था। अब साजिद खान के कारण घर में बवाल मच गया है। शो के हालिया एपिसोड में बिग बॉस साजिद से इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने साजिद की फेवरेट सुंबुल तौकीर को सजा दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद लाए लॉटरी सिस्टम

    दरअसल, साजिद खान बिग बॉस 16 के नए कैप्टन बने हैं और घर पर राज करने की अब उनकी बारी है। बिग बॉस हाउस में सबको काम बाटने के लिए साजिद एक नई तरकीब लेकर आए। सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में इकट्ठा करके साजिद ने बताया कि घर की ड्यूटी बांटने के लिए वह लॉटरी सिस्टम लेकर आए हैं। उन्होंने किचन, बाथरूम और सफाई जैसे कामों को कागज के चिट्स पर लिख दिया और सभी को चुनने के लिए कहा। साजिद के इस आइडिया को लेकर सभी घरवालें सहमत नजर आए और अपनी-अपनी ड्यूटी को लेकर मान गए।

    घरवालों पर बिफरे बिग बॉस

    साजिद खान के इस आइडिया से बिग बॉस बेहद खफा हो गए और उन्होंने कैप्टन साजिद को फटकार लगा दी। बिग बॉस ने कहा कि उन्हें यह लॉटरी सिस्टम बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह इसे रद्द करते हैं। यानी जिसको जो ड्यूटी मिली है वह अब उससे छीन ली गई है। साजिद को डांट लगाते हुए बिग बॉस ने उनसे पूछा कि अगर वह अपनी फिल्मों के लिए भी लॉटरी सिस्टम इस्तेमाल करते तो डीओपी स्टंट डायरेक्टर होता, स्टंट डायरेक्टर हीरो होता और डायरेक्टर को तो पता नहीं कौन-सा काम मिल जाता।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिना गलती सुंबुल को मिली सजा

    बिग बॉस ने सजा सुनाते हुए कहा कि वह साजिद खान को कोई सजा नहीं देंगें क्योंकि वह अभी घर के कैप्टन हैं, लेकिन उनकी जगह सजा बाकी घरवालों को भुगतने पड़ेगी। इसके बाद सुंबुल को सजा देते हुए बिग बॉस ने कहा कि वह अब साजिद की फेवरेट नहीं रहेंगी और उन्हें अपना स्पेशल कमरा छोड़कर बाकी आम घरवालों के साथ रहना होगा।