Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: 'लॉक अप' के बाद पूनम पांडे 'बिग बॉस 16' का बनेंगी हिस्सा, हॉटनेस से सबकी बोलती करेंगी बंद?

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 10:55 AM (IST)

    Lock Upp contestant Poonam Pandey could be part of Salman Khan show bigg boss 16 बिग बॉस का जल्द नया सीजन शुरू होने वाला है। इसके साथ ही शो को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आने लगी हैं।

    Hero Image
    Lock Upp contestant Poonam Pandey could be part of Salman Khan show bigg boss 16, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lock Upp contestant Poonam Pandey could be part of Salman Khan show bigg boss 16: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलटी शो बिग बॉस एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। पिछला सीजन टीआरपी के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। ऐसे में मेकर्स शो को इस साल हिट बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स तक हर चीज को मेकर्स बेस्ट बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर अब तक जो भी नाम सामने आए हैं उनमें कई पॉप्युलर और कॉन्ट्रोवर्शियल चेहरे शामिल हैं। वहीं, अब एक और सेलिब्रिटी का नाम सामने आया है, जिसे सुनकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

    कुछ महीने पहले खत्म हुए रियलटी शो लॉक अप में अपने हॉटनेस का तड़का लगा चुकी एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर खबरें आ रही हैं कि वे अब बिग बॉस के सीजन 16 में भी नजर आ सकती हैं। वेब साइट टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 16 के मेकर्स ने पूनम पांडे को शो के लिए अप्रोच किया था और दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। मेकर्स और पूनम के बीच सबकुछ ठीक रहा और उन्होंने शो के लिए हामी भर दी है। इस तरह वे शो की चौथी कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

    बता दें कि बिग बॉस 16 को लेकर यह भी खबरें आ रही हैं कि शो को अपने तीन कंफर्म कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और ये तीनों ही काफी पॉप्युलर नाम हैं। इनमें फरमानी नाज, टीना दत्ता और मुनव्वर फारुकी के नाम शामिल हैं। अब इनके बाद शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में पूनम पांडे का नाम भी शामिल हो गया है। बिग बॉस को लेकर यह भी खबरें आई थी कि शो के इस सीजन के लिए मेकर्स ने अर्जुन बिजलानी, सनाया ईरानी, शाइनी आहूजा और दिव्यांका त्रिपाठी को भी अप्रोच किया था, लेकिन शो के लिए इन्होंने हामी भरी या नहीं इसे लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।