Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में रिक्शा चालक की बेटी मचाएंगी धमाल, कभी करना पड़ा था बर्तन धोने का काम

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 11:39 AM (IST)

    टीवी का मोस्ट रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Season 16) अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है लेकिन अभी तक इसकी कन्फर्म डेट सामने नहीं आई है। शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर भी काफी बज बना हुआ है।

    Hero Image
    Photo Credit : Manya Singh Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Femina Miss India Runner Up Manya Singh in Bigg Boss 16: सलमान खान होस्टेड ‘बिग बाॅस‘ के हर सीजन को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वहीं अब इन दिनों ‘बिग बाॅस 16‘ को लेकर काफी बज बना हुआ है। लगातार सीजन 16 को लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब तक बिग बॉस 16 के घर में जाने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में जहां कनिका मान, और दिव्यांका त्रिपाठी, करण पटेल, फैसल खान, जन्नत जुबैर, और मुनव्वर फारूकी जैसे स्टार्स के नाम पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं मान्या सिंह का नाम भी ‘बिग बॉस 16‘ में चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं मान्या और उनके संघर्ष की कहानी...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बिग बॉस 16 में धमाल मचाएंगी मान्या?

    इस बार भी बिग बाॅस कंटेस्टेंट के नाम को लेकर दर्शकों में बज बना हुआ है। कई सेलेब्स के नाम पर जहां कंफर्म हो चुके हैं। वहीं कुछ नामों पर  अफवाह जारी है। LatestLY की खबर की मानें तो इस बार कहा जा रहा है कि शो में मान्या सिंह भी अपना जलवा बिखेरती नजर आ सकती हैं। हालांकि शो में जानें को लेकर न ही मान्या की ओर से और न ही मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर मान्या का नाम सामने आने के बाद यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। फैंस उनके आने की खबरों से काफी खुश हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

    मान्या ने शेयर की थी अपने संघर्ष की कहानी

    मान्या सिंह के पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं। वहीं उनका बचपन कई तरह की मुश्किलों में गुजरा है। मान्या ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने बारे में खुलासा करते हुए लिखा था, ‘मैंने बिना खाने और नींद के बिना कई रातें बिताई हैं। मेरे पास कई मीलों तक चलने के लिए पैसे नहीं होते थे। मेरे खून, पसीने और आंसुओं ने मेरे सपनों को आगे बढ़ाने के लिए साहस जुटाया है। ऑटो रिक्शा चालक की बेटी होने के नाते, मुझे कभी स्कूल जाने का अवसर नहीं मिला क्योंकि मुझे अपनी बचपन में ही काम करना शुरू करना था। मेरी मां के पास मेरी परीक्षा की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे जिसकी वजह से उन्होंने अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे और हमेशा पैशन को फॉलो करने के लिए कहा।मेरी मां ने मेरे लिए बहुत कुछ झेला है।'

    यह भी पढ़े : Sajid Khan Bigg Boss: बिग बॉस 16 का हिस्सा होंगे डायरेक्टर साजिद खान? मेकर्स ने किया अप्रोच

    14 साल की उम्र में भाग गई थी घर से  

    मान्या ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं 14 साल की उम्र घर से भाग गई थी। दिन के वक्त मैं पढ़ाई करती थी। वहीं शाम को बर्तन धोती थी और रात के वक्त कॉल सेंटर में काम करती थी। मैं मीलों तक पैदल चलकर जाती ताकि रिक्शे का किराया बचा सकूं। आज मैं वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 के मंच पर सिर्फ और सिर्फ अपने माता.पिता और भाई की वजह से। इन लोगों ने मुझे सिखाया कि आपको अगर खुद पर विश्वास है तो आपके सपने पूरे हो सकते हैं।‘