Move to Jagran APP

BB हाउस में आने वाला है ये सोशल मीडिया सेंसेशन, देखते ही अब्दु रोजिक का था ऐसा रिएक्शन

अब्दु राजिक इस घर के सबसे छोटे कंटेस्टेंट हैं। उनका मस्ती भरा बर्ताव घर में हर किसी को पसंद आता है। बिग बॉस ने जैसे ही घर में राशनिंग अलग-अलग की वैसे ही गौतम विज उन्हें राशन चुराने की सलाह देते हुए नजर आए।

By Jagran NewsEdited By: Priti KushwahaPublished: Wed, 05 Oct 2022 02:06 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 02:06 PM (IST)
Photo Credit : bigg boss 16 Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बाॅस 16‘ की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो में टीवी जगत से लेकर कई अलग-अलग फील्ड से आए कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है। कई ने घर में आने के साथ ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है। वहीं फेवरेट बनने की कोशिश में जुटे हैं। अगर इस वक्त सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं। इसी बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अब्दु डांस करते दिख रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ा सरप्राइज भी सामने आते हैं। घर में एक नए सदस्य की एंट्री होती है, जिसे देखकर अब्दु सहित हर कोई सरप्राइज हो जाता है। आइए जानते हैं वो कोन है?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अब्दु के साथ किलि पॉल आएंगे नजर

बिग बॉस 16 के फैंस के लिए मनोरंजन का डोज अब डबल होने वाला है। घर में आने वाला नया सदस्य अब्दु की तरह ही बेहद एंटरटेनिंग है। बात दें कि अपकमिंग एपिसोड में अब्दु के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन किलि पॉल भी डांस करते नजर आयेंगे। सामने आए प्रोमो में किलि पॉल को बिग बाॅस के घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है। वहीं खुद बिग बॉस किलि पॉल का परिचय घरवालों से कराते हैं।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 16 Written Updates:अब्दु राजिक ने की चोरी, प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दिया दंड, यहां पढ़ें अपडेट्स

किलि का स्वागत करते हैं अब्दु

बिग बॉस के सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि किलि पाॅल को घर में देखकर अब्दु रोजिक काफी एक्साइटेड नजर आते हैं। उन्हें देखते ही अब्दु खुशी से उनके पास भागकर जाते हैं। किलि को घर में देखकर अब्दु कहते हैं, ‘बिग बॉस हाउस में स्वागत है ब्रो। स्वागत नहीं करोगे हमारा।‘ इसके बाद अब्दु खुशी से कहते हैं, ‘छोटा भाई जान आया... छोटा भाई जान आया... ।' इसके बाद दोनों अक्षय कुमार के गाने तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त पर डांस भी करते हैं। किलि और अब्दु के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.