Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Highlights:'बिग बॉस' विनर की प्राइज मनी से घटे 25 लाख, घरवालों के निशाने पर आए ये कंटेस्टेंट्स

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 10:54 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Highlights बिग बॉस 16 एक महीना पूरा कर लिया है और अब घरवालों के रंग खुलकर सामने आने लगे हैं। हर गुजरते एपिसोड के साथ घर में झगड़ा बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही दर्शकों के एंटरटेनमेंट का डोज भी।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Highlights: Elimination did not happen in Bigg Boss 16.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस 16 का शनिवार का वार काफी धमाकेदार रहता है। इस बार तो सलमान खान काफी एक्शन में नजर आए। एक तरफ जहां उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई तो वहीं विनर की प्राइज मनी से भी 25 लाख रूपये की कटौती कर दी। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी में घर में कोई एविक्शन नहीं हुआ।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस एपिसोड में सुंबुल, अर्चना और सौंदर्या में से किसी को आज बिग बॉस का घर छोड़ कर जाना था, लेकिन बिग बॉस ने ट्विस्ट देते हुए बताया कि इस बार एलिमिनेशन नहीं होगा। मतलब इस वीकेंड का वार एपिसोड में कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ है और इस एपिसोड में सौंदर्या और गौतम का रिश्ता लगातार सवालों के कटघरे में खड़ा हुआ दिख रहा है।

    शो में सौंदर्या को एक क्लिप दिखाई गई थी, जिसमें शालीन और निमृत, गौतम के सामने सौंदर्या का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। इस के बाद सौंदर्या फूट-फूट कर रोती हुई दिख रही हैं और गौतम से झगड़ती हुई दिख रही हैं।  

    अर्चना ने मोल लिया नया झगड़ा

     

    एपिसोड में सुंबुल और अर्चना के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता हुआ दिख रहा है, जहां अन्य कंटेस्टेंट दोनों को रोकने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। दोनों के शांत न होने पर मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    डबल एक्सएल की टीम ने उड़ाए होश

    आपको बता दें कि इस वीकेंड का वार एपिसोड में फिल्म डबल एक्सएल की टीम अपनी फिल्म को प्रमोट करने  पहुंची थी, जहां सोनाक्षी और हुमा कुरैशी ने कंटेस्टेंट को दिए कास्ट से सभी के रिश्ते की पोल-खोल दी।  

    हाउस मेंबर्स ने दिखाई साजिद खान की कमियां

     

    सलमान खान द्वारा पूछे जाने के बाद, घरवालों ने खेल में साजिद खान की कमजोरियों को साझा की हैं। कई लोगों ने कहा कि वो मुद्दों पर स्टैंड नहीं ले रहे हैं और खेल में ठीक से भाग नहीं ले रहे हैं। वहीं, सलमान खाने साजिद की क्लास लगाते हुए कहा, साजिद खान बेहद अड़ियल और दोहरे रवैया वाले व्यक्ति के रूप में नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan को नहीं याद अपनी पहली सैलरी, कहा- मैंने कभी पूछा ही नहीं...