Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archana Gautam: बिग बॉस से निकलते ही बदला अर्चना गौतम का लुक, दुबई से शेयर किया ऐसा वीडियो पहचानना हुआ मुश्किल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 05:48 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Shares Glimpse From Her Dubai Trip बिग बॉस 16 में अपने बेबाक अंदाज से धमाल मचाने वाली अर्चना गौतम इन दिनों दुबई में घूम रही हैं। जहां से उन्होंने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Shares Glimpse From Her Dubai Trip, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Shares Glimpse From Her Dubai Trip: बिग बॉस 16 से लाइमलाइट में आई अर्चना गौतम इन दिनों दुबई की सैर पर निकली हुई हैं। जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिनमें अर्चना बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई पहुंची अर्चना

    अर्चना गौतम दुबई एक अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनने के लिए गई थीं। इवेंट के बाद उन्होंने शहर के खूबसूरत नजारों का भी लुत्फ लिया। दुबई के बीच से उन्होंने एक वीडियो और कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    बदला अर्चना का लुक

    वीडियो में अर्चना बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। अर्चना को देखकर ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 16 से निकलते ही उन्होंने मेकओवर किया है, जो उनकी पर्सनैलिटी को और निखार रहा है। 

    को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लगीं अर्चना

    अर्चना गौतम अपने लेटेस्ट वीडियो में ऑलिव ग्रीन कलर की को-ऑर्ड सेट पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर बंदना बांधा हुआ है और समुद्र किनारे खड़े होकर गाना गा रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अर्चना ने कैप्शन में लिखा, 'दुबई लाइफ।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    दुबई की सड़कों पर की मस्ती

    अर्चना की तस्वीरों की बात करें तो उन्होंने दो फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में अर्चना दुबई की सड़क पर मस्ती करते हुए दिख रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वो बुर्ज खलीफा के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    बिकिनी में ढहाया कहर

    अर्चना गौतम ने हाल ही में दुबई से अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिला था। इन तस्वीरों में अर्चना व्हाइट कलर की बिकिनी और प्रिंटेड शर्ग पहने दुबई लाइफ एंजॉय करते हुए नजर आई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

    अर्चना की बिग बॉस जर्नी

    अर्चना गौतम की बिग बॉस 16 की जर्नी की बात करें तो उन्होंने शो में अपने धाकड़ अंदाज के लिए दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोरा। उन्होंने शो के टॉप 5 में भी अपनी जगह पक्की की। अर्चना बिग बॉस 16 का खिताब तो जीतने से चूक गईं, लेकिन उन्होंने तीसरे रनर-अप का टाइटल हासिल किया। वहीं, शो से बाहर आने के बाद अब वो अपने नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जो जल्द उनके फैंस को देखने को मिलेंगे।