Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शाह रुख खान से मिलने 'मन्नत' पहुंचे अब्दु रोजिक, एंट्री ना मिलने पर गेट के बाहर ही किया ऐसा काम

    बता दें अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के16वें में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। वहीं हाल ही में अब्दु का नया गाना प्यार रिलीज हुआ है। इसके अलावा उन्हें बिग ब्रदर यूके का ऑफर मिला है।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Abdu Rozik Photo From Viral Bhayni Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनने के बाद अब्दु आज लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके हैंं। इस शो ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग को कई गुना बढ़ा दिया है। जहां अब्दु फैंस की जान हैं वहीं, वो खुद बॉलीवुड 'पठान' यानी शाह रुख खान के जबरा फैन हैं। गुरुवार को अब्दु बड़े ही खास अंदाज में शाह रुख से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर 'मन्नत' पहुंचे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लकार्ड पर 'ILU शाहरुख खान' लिख मिलने पहुंचे अब्दु

    अब्दु रोजिक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी कार की छत से बाहर निकलकर शाह रुख खान का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक प्लकार्ड नजर आ रहा है। इस पर उन्होंने शाह रुख के लिए अपनी फीलिंग्स लिखी। इस प्लकार्ड पर अब्दु  ने लिखा, 'जब तक मेरी आपसे मुलाकात नहीं हो जाती है, तब तक मैं इंतजार करता रहूंगा।  फादर मदर हज, भारत में प्यार और सम्मान, सलमान खान और शाह रुख खान।  मैं यहां आपके प्रशंसकों के साथ बैठकर, अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं। बस मेरा एक यही सपना बाकी है। पठान।' इसके अलावा प्लकार्ड पर कई जगह 'आई लव यू शाह रुख खान' लिखा भी नजर आ रहा है।

    अब्दु राजिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं। अब तक इस वीडियो को काफी बार देखा जा चुका है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    अब्दु को मिला 'बिग ब्रदर यूके' का ऑफर  

    अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 को अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से खुद ही बीच में छोड़ दिया था। उनके इस फैसले ने न सिर्फ उनके फैंस बल्कि घर के अन्य कंटेस्टेंट को भी बड़ा झटका दिया था। इससे पहले भी एक बार काम की वजह से बिग बॉस ने अब्दु को घर से बाहर जाने की परमिशन दी थी। बता दें कि हाल ही में अब्दु ने अपना नया गाना 'प्यार' रिलीज किया है। वे इसे प्रमोट करने के लिए बिग बॉस में आए भी थे और सलमान खान संग स्टेज शेयर किया था। उनके साथ साजिद खान भी थे। हाल ही में खबरें आई थीं कि अब्दु को 'बिग ब्रदर यूके' का ऑफर मिला है।