Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 16 Elimination: सबसे मजबूत कंटेस्टेंट को सलमान खान ने निकाला बाहर? फैंस को लगा 440 बोल्ट का झटका

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 07:56 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Elimination बिग बॉस 16 में इस बार सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है। शो के सबसे मजबूत जाने जा रहे सदस्य तो घर से बेघर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इससे हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Elimination Salman Khan evicted ankit gupta from BB 16

    नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Elimination: बिग बॉस में जब भी वीकेंड का वार आता है नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटकने लगती है। हालांकि सीजन 16 ऐसा पहला सीजन है जिसमें लगभग तीन महीनों में सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर किया गया है। अब खबर आ रही है कि शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट इस बार सलमान खान ने शो से बाहर कर दिया है और ये सब वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि घरवालों की मर्जी से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर

    इस हफ्ते मंडली ने मिलकर प्लान बनाया प्रियंका चाहर चौधरी को अकेला करने का। तो इसके तहत अंकित गुप्ता को नॉमिनेट किया गया। हालांकि बिग बॉस ने प्रियंका के सामने ऑप्शन रखा कि वो चाहें तो विनिंग अमाउंट से 25 लाख रुपये गवां कर अंकित को नॉमिनेशन से बचा सकती हैं। थोड़ा सोचने के बाद प्रियंका ने किया भी ऐसा ही। उन्होंने अपने खास दोस्त अंकित गुप्ता को तो बचा लिया लेकिन उन्हें बेघर होने से नहीं बचा पाईं।

    सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

    द खबरी के मुताबिक अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया गया है। ये सब नॉमिनेशन के तहत नहीं हुआ बल्कि सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि घर का सबसे इनएक्टिव सदस्य कौन है जिस पर ज्यादातर घरवालों ने एक सुर में अंकित गुप्ता का नाम लिया और इसके साथ ही उन्हें बाहर कर दिया गया। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो शुक्रवार और शनिवार को पता चलेगा। पिछली बार गौतम विग को शो से बाहर किया गया था। 

    क्या सच में बाहर हो जाएंगे अंकित गुप्ता

    सोशल मीडिया पर इस खबर से हड़कंप मच गया है। अंकित के फैंस ने ऐलान किया है कि अगर ऐसा हुआ तो वो शो देखना बंद कर देंगे। बता दें कि अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 के सबसे साइलेंट सदस्य हैं। वो ज्यादातर समय या तो सोते हैं या प्रियंका के पीछे रहते हैं। ट्विटर पर उन्हें वापस लाने की मुहीम छेड़ी जा चुकी है। अंकित के इस चुप रहने वाले एटिट्यूड को काफी दर्शक पसंद करते हैं। साड्डा हक और उड़ारियां जैसे सीरियल्स से अंकित ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है।  

    ये भी पढ़ें 

    Bigg Boss 16 Highlights: अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी में फिर लड़ाई, राशन टास्क से घरवालों की लिमिट टेस्ट

    Amitabh Bachchan को लगता है उनका बेटा उनसे अच्छा हैं- तस्लीमा नसरीन के इस कमेंट पर अभिषेक बच्चन ने किया रिएक्ट