नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Eliminated Contestant Sumbul Touqeer Khan Total Earnings: सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस की अब तक की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रही हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत से ही शो में बनी हुई थीं। शो में आए हर उतार-चढ़ाव के बीच उन्होंने अपने फैंस को इंप्रेस किया, लेकिन फिनाले के कुछ दिन पहले ही उनका सफर बिग बॉस से खत्म हो गया। सुंबुल के बाहर जाने से उनके फैंस बेहद उदास हैं।

सुंबुल ने तय किया 18 हफ्तों का सफर

बिग बॉस 16 के घर में सुंबुल ने अपनी मासूमियत और बबली अंदाज के लिए खूब चर्चा बटोरी। एक्ट्रेस बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से बस एक हफ्ता पहले एलिमिनेट हो गईं। सुंबुल के हाथ से भले ही ट्रॉफी निकल गई हो, लेकिन वो बिग बॉस में हफ्तों तक टिकी रहीं और अच्छी-खासी कमाई भी की।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस से की मोटी कमाई

सुंबुल तौकीर ने बिग बॉस 16 के घर में लगभग 18 हफ्तों का सफर तय किया। ऐसे में शो से हुई उनकी टोटल इनकम पर एक नजर डालते हैं। एक्ट्रेस घर में भले ही सबसे छोटी कंटेस्टेंट रही हो, लेकिन फीस के मामले में वो सबसे आगे थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार सुंबुल, बिग बॉस 16 में एक हफ्ते के लिए लगभग 9 लाख रुपये चार्ज करती थीं। इस हिसाब से उन्होंने 18 हफ्तों में 1.62 करोड़ के आसपास कमाई की है।

अपनी गलती पड़ी भारी

बिग बॉस 16 में आखिरी नॉमिनेशन टास्क के दौरान सुंबुल तौकीर पर खुद की गलती भारी पड़ गई। नॉमिनेशन के लिए दिए गए टास्क में 9 मिनट का हिसाब लगाना था, जिसे पूरा करने से सुंबुल चूक गई और उन्होंने पूरे 17 मिनट लगा दिए। उनकी वजह से शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी नॉमिनेट हो गए। फैंस ने अपनी पूरी कोशिश की एक्ट्रेस को बचाने के लिए, लेकिन शिव और स्टैन के मुकाबले उन्हें कम वोट्स मिले। इसके साथ ही सुंबुल का सफर बिग बॉस से खत्म हो गया।

फैंस को लगा झटका

बिग बॉस 16 से सुंबुल का बाहर जाना उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। एक्ट्रेस के एलिमिनेशन से सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स भी शॉक्ड हैं क्योंकि सुंबुल तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। एक्ट्रेस के एलिमिनेशन की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस लगातार ट्वीट कर रहे हैं और उनके बाहर होने पर दुख जाहिर कर रहे हैं।  

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Edited By: Vaishali Chandra