Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: साजिद खान पर अब इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- 'सलमान खान से नहीं थी ऐसी उम्मीद'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 11:23 AM (IST)

    Bigg Boss 16 शर्लिन चोपड़ा के बाद अब दीया और बाती हम फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया।

    Hero Image
    Photo Credit : Kanishka Soni, Sajid Khan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: ‘बिग बाॅस 16' इन दिनों फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री की वजह काफी सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार सोशल मीडिया पर साजिद को शो से बाहर करने की मांग उठ रही है। एक बार फिर से एक्ट्रेसेस सामने आकर मीटू आरोपी साजिद को लेकर खुलासे करती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब 'दीया और बाती हम' फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप

    'दीया और बाती हम' फेम कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो साजिद खान पर उनके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। कनिष्का वीडियो में कहती हैं, ‘अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मीडिया में इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। मैंने कहा था कि मुझे किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम नहीं लेना है।'

    यह भी पढ़ें - Bigg Boss 16: Me Too आरोपी साजिद खान को लेकर शर्लिन चोपड़ा ने किया सलमान खान से सवाल- क्या मोलेस्टर के लिए है..

    मुझसे गलत डिमांड करने वाला बिग बाॅस में गया

    कनिष्का सोनी ने आगे कहा, ‘मुझे मेरे दोस्तों, फैमिली और जानने वालों ने बताया कि जिन लोगों ने मेरे साथ गलत किया उनमें से एक डायरेक्टर बिग बॉस में गया है। मैं पहले बिल्कुल उनका नाम नहीं लेना चाहती थी। ये नाम लेने से पहले मैं इतनी डरी हुई हूं कि मुझे इंडिया में आने से भी डर लगता है, क्योंकि ये लोग इतने पावरफुल हैं। ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। मुझे नाम बताने में डर लगता है लेकिन फिर भी मैं आज बताऊंगी, क्योंकि आपने जो फेम और पब्लिसिटी उन्हें दी है बिग बॉस में, उसे वो डिजर्व नहीं करते हैं और उनका नाम है साजिद खान। उसके बारे में इतनी सारी लड़कियों ने बयान दिए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)

    हीरोइन बनना है तो रिस्क लेना होगा

    कनिष्का ने कहा, ‘साल 2008 में जब मैंने दो रियलिटी शोज किए थे, तब मेरी साजिद खान से मुलाकात हुई थी। तब इतनी कमाई नहीं होती थी, तो मैं सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू लेती थी। उसी दौरान साजिद खान का इंटरव्यू लेने के लिए मैंने कॉल किया तो उन्होंने मुझे साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में बुलाया। मुझे अच्छे से याद है मैंने बालकनी में मैंने उनका इंटरव्यू लिया था। उसी दौरान मैंने उनसे कहा था कि मैं अपना एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं, अगर आप मेरी हेल्प कर सकते हैं।तब उन्होंने मुझे अपने घर में बुलाया। मुझे लगा हीरोइन बनना है तो रिस्क लेना होगा और मैं उनके घर गई।

    साजिद ने कहा खड़ी हो और पेट दिखाओ

    एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं साजिद के घर पर गई तो वो बेड पर लेटे हुए थे। उन्होंने मुझे खड़े होने को कहा। उन्होंने मेरा फिगर देखा और कहा तुम परफेक्ट हो। मैं एक फिल्म बना रहा हूं और उसमें दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा, तुम्हारा फिगर अच्छा है। तुम मेन लीड हीरोइन मटेरियल हो। उन्होंने फिर मुझे कहा कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। चिंता मत करो मैं तुम्हें टच नहीं करूंगा। मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं अपना पेट नहीं दिखा सकती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है तो फिर मैं आपको अपनी मूवी में नहीं ले सकता हूं।' कनिष्का ने बताया कि उनकी मुलाकात फिर साजिद से दिया और बाती हम के टाइम पर हुई थी। मैंने फिर से उनसे काम मांगा तो उन्होंने कहा कि तुम बहुत सिंपल हो। मुझे बोल्ड लड़की चाहिए अपनी फिल्म के लिए। कनिष्का ने कहा कि उन्हें सलमान खान से ऐसी उम्मीद नहीं थी। जो इंसान लड़िकियों के साथ गलत काम करता है, उन्हें मारता-पीटता है उसे शो में कैसे एंट्री करने दिया।