Bigg Boss 16: शालीन भनोट के लिए उमड़ा एक्स वाइफ दलजीत कौर का प्यार, बोलीं- तुम अपने दिल से...
Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot’s Ex Wife Daljiet Kaur Shares Note For Him बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट हाल ही में अपने परिवार की तरफ से आई चिट्ठी पाकर इमोशनल हो गए थे। वहीं अब उनकी एक्स वाइफ ने भी एक्टर के लिए मैसेज शेयर किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot’s Ex Wife Daljiet Kaur Shares Note For Him: बिग बॉस 16 में टीवी के कई पॉपुलर चेहरे देखने को मिल रहे हैं। इनमें टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, शालीन भनोट और श्रीजिता डे जैसे फेमस स्टार्स शामिल हैं। ये सभी बिग बॉस के घर में जीतने के लिए एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। इनमें शामिल शालीन भनोट अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होते रहते हैं। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं क्योंकि एक्टर को लेकर उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर ने अपने दिल की बात कही है।
शालीन के लिए झलका दलजीत का प्यार
शो में हर वक्त झगड़ने वाले इन सेलेब्स को बीते दिन बिग बॉस ने रुला दिया। शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को ऐसा टास्क दिया कि घर का हर एक मेंबर इमोशनल हो गया। दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को उनके परिवार की तरफ से आई चिट्ठी दी, जिसे देख सभी कंटेस्टेंट भावुक हो गए और रोने लगें। शालीन के इस वीडियो पर अब उनकी एक्स वाइफ ने भी रिएक्ट किया और सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया।
दलजीन ने शालीन को किया सपोर्ट
दलजीत कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के इंस्टा स्टोरी सेक्शन में बिग बॉस से शालीन की चिट्ठी मिलने के बाद इमोशनल वीडियो शेयर किया और कहा, ''शालीन, मैंने बहुत समय से बिग बॉस नहीं देखा है, लेकिन मैंने इस वीडियो को देखा। मैं आपको इस सफर के लिए शुभकामनाएं देती हूं। ईमानदार होकर खेलो। अपने दिल के साथ खेलो।"
शालीन- दलजीत की लव स्टोरी
शालीन भनोट और दलजीत कौर ने दिसंबर 2009 में शादी की थी। दोनों को एक बेटा भा है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच चीजें खराब हो गई। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और 2015 में इनका तलाक हो गया। अलग होने के बाद दोनों का बेटा दलजीत के साथ रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।