Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 खत्म होते ही प्रियंका चौधरी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, लुक देख फैंस को लगा 440 वॉट का झटका

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 01:00 AM (IST)

    बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी को टीवी सीरियल उडारियां से खास पहचान मिली है। शो में वह अंकित गुप्ता के साथ नजर आईं। दोनों की जोड़ी को इतना प्यार मिला कि दोनों बतौर जोड़ी में ही बिग बॉस 16 में भी पहुंचे।

    Hero Image
    Photo Credit : Priyanka Chahar Choudhary Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी 'बिग बॉस 16' की फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक थी। प्रियंका को चर्चा थी कि बिग बॉस की ट्रॉफी उनके ही हाथ लगने वाली है, लेकिन जीत का सहरा एमसी स्टैन के सिर सजा। 'बिग बॉस 16' के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी ने लाखों लोगों का दिल जीता है। बिग बॉस के बाद वो काफी चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस लगभग हर दिन ही खबरों में छाई रहती हैं। वहीं, इसी बीच अब उनक एक बोल्ड फोटोशूट वीडियो चर्चा में आया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चाहर चौधरी ने कराया बोल्ड फोटोशूट

    प्रियंका चाहर चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में प्रियंका अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रियंका व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग फ्रिल वाली स्कर्ट कैरी की है। उन्होंने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को कवर करते हुए उसमें हल्के कर्ल बनाए हैं। इसके साथ प्रियंका ने लाइट मेकअप किया है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

    लुक पर फिदा हुए फैंस

    प्रियंका चाहर चौधरी के लेटेस्ट लुक को देखकर फैंस लगातार कमेंट्स करते नजर आ रहे है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'प्यारी परी तुम एकदम हॉलीवुड हीरोइन जैसी लग रही हो।' एक ने उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से की। वहीं, ढेरों यूजर ऐसे हैं जिन्होंने प्रियंका को फायर और हॉट कहकर बुलाया। देखते ही देखते प्रियंका का वीडियो वायरल हो रहा है।

    लड़की को किस करते हुए अंकित की तस्वीरें वायरल

    बता दें कि अंकित गुप्ता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह शनाया खान के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों को सोशल मीडिया पर रूमर्ड कपल भी बताया गया। वहीं, अंकित, शनाया खान के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैंं।